भूलाभाई देसाई-शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद
भूलाभाई देसाई-शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया यादSocial Media

भूलाभाई देसाई और शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश। भूलाभाई देसाई और शाहू महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। जाने-माने अधिवक्ता व स्वतंत्रता सेनानी भूलाभाई देसाई और कमजोर, पिछड़े और दलित वर्ग की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाले महान राजा छत्रपति शाहू महाराज की आज पुण्यतिथि हैं। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

भूलाभाई देसाई की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूलाभाई देसाई को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- महान स्वतंत्रता सेनानी, आजाद हिंद फौज के लिए वकालत करने वाले विधिवेत्ता भूलाभाई देसाई जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के सच्चे सपूतों की रक्षा के लिए आपने जिस कुशलता व योग्यता से मुकदमें में उनका पक्ष समर्थन किया, उसके लिए आप सदैव याद किये जायेंगे।

प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रमुख संसदीय नेता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी थे देसाई

बता दें कि, भूलाभाई देसाई प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रमुख संसदीय नेता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी थे। संसदीय नेतृत्व के उनमें अनुपम गुण थे। कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में नौकरशाही उनसे सदा आतंकित रहती थी। 'आज़ाद हिंद फौज' के सेनापति शहनवाज, ढिल्लन तथा सहगल पर राजद्रोह के मुकदमें में सैनिकों का पक्ष-समर्थन भूलाभाई देसाई ने जिस कुशलता तथा योग्यता से किया था, उससे उनकी कीर्ति देश में ही नहीं, विदेश में भी फैल गई थी।

शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया ट्वीट :

शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- कुशल शासक, महान राजा, छत्रपति शाहू जी महाराज की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शिक्षा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर समाज के कमजोर वर्ग और दलितों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करने वाले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत के रूप में हम सबकी स्मृतियों में आप सदैव रहेंगे।

शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी किया ट्वीट :

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा- समाज के हितों की रक्षा के लिए सदा संघर्षरत रहे कुशल शासक, महान राजा, छत्रपति शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समाज के हर वर्ग को शिक्षा और सम्मान दिलाने और दलितों के उत्थान के लिए देश आपकी सेवाओं का सदा ऋणी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com