Death Anniversary: सीएम ने महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

Mukesh Death Anniversary: आज महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि है, मुकेश की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
Mukesh Death Anniversary
Mukesh Death AnniversarySocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध गायक मुकेश की आज पुण्यतिथि है, इस दौरान देश आज मुकेश को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है, मुकेश की पुण्यतिथि (Mukesh Death Anniversary) पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कही बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-मनमोहक व्यक्तित्व के धनी, महान गायक मुकेश की आज पुण्यतिथि है और उनकी स्मृतियां ताजा हो गईं। वह मेरे सबसे पसंदीदा गायक रहे हैं। उनकी अप्रतिम आवाज गीतों को एक नई मधुरता और अनूठापन प्रदान कर जीवंत करती है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मुकेश का मध्यप्रदेश से गहरा नाता था और यहां की प्राकृतिक सुंदरता को वे बहुत पसंद करते थे, इस धरती पर वे कई बार पधारे और अपने गीतों से लोगों का दिल जीता। उनके सुपुत्र नितिन मुकेश जी का तो यहां से और गहरा रिश्ता है। उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से अध्ययन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज बोले- मैं सच कहूं तो मुकेश के गीत मन को आनंदित करने के साथ आत्मा तक को तृप्त करते हैं, मुझे उनका गाया यह गीत 'बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं...' बहुत पसंद है। इस गीत में जीवन दर्शन है।

मैंने इस गीत को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर उनके सुपुत्र नितिन मुकेश के साथ भी गाया था और इसे मैं विभिन्न अवसरों पर गाता भी रहता हूं। सब एक-दूसरे से प्रेम करें, तो दुनिया से सभी झगड़े समाप्त हो जायें। महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।

सीएम शिवराज ने कहा-

बताते चलें कि जब दिल की गहराइयों से निकलकर रुह तक पहुंच जाने वाली आवाज की बात चलती है तो सिर्फ मुकेश का जिक्र होता है, 'दोस्त-दोस्त न रहा', 'जीना इसी का नाम है', 'कहता है जोकर' और 'आवारा हूं' जैसे खूबसूरत नगमों के सरताज मुकेश की आवाज की पूरी दुनिया कायल है। लाखों-करोड़ों दिलों को अपनी गायकी से छू लेने वाले गायक मुकेश की आज उनकी 45वीं पुण्यतिथि है आज के दिन ही (27 अगस्त 1976) मुकेश हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com