सीएम शिवराज ने आज ट्विन क्लब के सदस्यों के साथ लगाए आम, चंपा और मौलश्री के पौधे
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपने संकल्प के तहत रोजाना पौधरोपण करते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्विन क्लब (जुड़वा बच्चों की संस्था) के सदस्यों के साथ आम, चंपा और मौलश्री के पौधे लगाये। उनके साथ क्लब के संस्थापक श्री अभिषेक खरे, डॉ. रेनू श्रीवास्तव तथा जुड़वा भाई-बहनों ने पौधरोपण किया।
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री जगदीश यादव ने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण किया। कैमरामैन श्री गजराज सिंह कुशवाह ने अपने पुत्र आर्यन और श्री देवेंद्र पटेल ने पुत्र हेतान्श के जन्मदिन पर पौधा लगाया।
बता दें कि, इसके अलावा दूरदर्शन भोपाल के आलेख संपादक श्री अंकुर जैन ने यूनिवर्सिटी ऑफ लन्दन में अपना शोध-पत्र प्रस्तुतिकरण के लिए चयनित होने पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर उनके परिजन भी उपस्थित रहे।
आम, चंपा और मौलश्री के पौधे के फायदे:
आम के फायदे: आम का पेड़, विशेष रूप से इसके पत्ते, एक और है जो अन्य पौधों और फूलों की तरह ही महत्वपूर्ण है। आम का पेड़, पीपल, बेल और तुलसी का पौधा सबसे पवित्र और शुभ पौधों में से एक है। आम के पेड़ के पत्तों का उपयोग कई आधुनिक स्वास्थ्य समस्याओं और जीवन शैली संबंधी विकारों के इलाज के लिए किया जाता है।
चंपा पौधे के फायदे: चंपा फूल के साथ-साथ एक जड़ी-बूटी भी है। आयुर्वेद के अनुसार, चम्पा के औषधीय गुण से सिर दर्द, कान दर्द, आंखों की बीमारियों में फायदा ले सकते हैं। मूत्र रोग, पथरी या बुखार होने पर भी चम्पा के औषधीय गुण से लाभ मिलता है। इसके अलावा घाव, खांसी, सफेद दाग आदि में चम्पा के औषधीय गुण के फायदे ले सकते हैं।
मौलश्री पौधे के फायदे: मौलश्री पित्त-कफ से आराम दिलाने वाला, स्तम्भक, कृमि को निकालने में मददगार, गर्भाशय की शिथिलता, सूजन एवं योनिस्राव को दूर करता है। इसके अलावा वस्ति एवं मूत्र मार्ग के स्राव और सूजन को कम करता है। मौलसिरी के फूल हृदय और मेध्य के लिए फायदेमंद होते हैं। फल तथा छाल पौष्टिक, रक्त-स्तम्भक,बुखार, विष और, कुष्ठ के कष्ट को कम करने तथा दांतों के लिए विशेष लाभकारी होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।