CM शिवराज ने किया पौधारोपण
CM शिवराज ने किया पौधारोपण Social Media

CM शिवराज ने आज 2 खिलाड़ी व पत्रकार संग स्मार्ट सिटी उद्यान में किया पौधारोपण

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में सप्तपर्णी, चंपा और टिकोमा के पौधे लगाकर पौधारोपण किया।

भाेपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपने प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम लगातार जारी है, ऐसे में आज बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने One Plant A Day के अपने संकल्प के तहत स्मार्ट सिटी उद्यान में पौधारोपण किया है, इस दौरान उन्‍होंने 3 पौधे लगाए है।

CM के साथ इन दो खिलाड़ीयों ने पौध-रोपण किया :

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सप्तपर्णी, चंपा और टिकोमा के पौधे लगाए। इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान के साथ 7वीं विश्व युवा अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता की विजेता सुश्री कल्पना गुर्जर और सुश्री विद्या पटेल ने भी पौध-रोपण किया। बता दें कि, ये दोनों खिलाड़ी खरगोन जिले के रायबीड़पुरा की है। किसान परिवार की इन खिलाड़ियों ने अगस्त 2022 में इटली में अंडर 26 महिला वर्ग प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और युगल वर्ग में भारत को पदक दिलाया है।

CM संग पत्रकार आकाश सेन ने भी किया पौधा रोपण :

तो वहीं, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्रकार श्री आकाश सेन ने भी पौध-रोपण किया। इस मौके पर सर्वश्री ओम प्रकाश सेन, निवेश चौकसे और श्रीमती चित्रा निवेश चौकसे भी पौध-रोपण में शामिल हुए। सुश्री रितु सिंह ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। श्री अरुण सिंह भदौरिया और श्री मोहित करोलिया भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री प्रतिदिन कर रहे हैं पौधारोपण -

पेड़-पौधे प्रकृति के उस वरदान की तरह होते हैं, जो न सिर्फ हमारी आस्था से जुड़े हुए होते हैं, बल्कि सृष्टि की भी रक्षा करते हैं, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और अपनी पृथ्वी को हरा-भरा बनाएं। ऐसे में CM प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री पौधरोपण के जरिए लोगों को पर्यावरण ​बचाने का संदेश भी दे रहे हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साल के लिए संकल्प लिया था और यह अवधि मार्च महीने में पूरी हो गई है, पर प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से वे आज भी रोज पौधे लगा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com