MP बजट 2023 के संबंध में CM शिवराज की प्रेस वार्ता
MP बजट 2023 के संबंध में CM शिवराज की प्रेस वार्ताSocial Media

MP बजट 2023 के संबंध में CM शिवराज की प्रेस वार्ता, जानें क्‍या कहा खास...

मध्‍य प्रदेश विधानसभा में बजट 2023-24 पेश होने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने 'मध्यप्रदेश बजट' के संबंध में प्रेस वार्ता कर कही ये बातें...

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश विधानसभा में शिवराज सरकार के इस साल का 3.14 लाख करोड़ का बजट 2023-24 का खजाना खुला है। इसके बाद अब विधानसभा में CM शिवराज सिंह चौहान ने 'मध्यप्रदेश बजट' के संबंध में प्रेस वार्ता की।

आज का बजट अद्भुत रहा :

इस दौरान प्रेस वार्ता में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MP के बजट को अद्भुत बताया, साथ ही वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई दी। CM शिवराज ने कहा- आज का बजट अद्भुत रहा. जगदीश देवड़ा को बधाई देता हूं। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आत्मनिभर एमपी और गरीब कल्याण का बजट है। किसानों की आय बढ़ाने का बजट है। सही मायने में जनता का बजट है। इस बजट के लिए जनता से भी सुझाव लिए गए। यह बजट स्वतंत्रता के अमृत काल में विकास और समृद्धि की अमृत वर्षा का बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता की जिंदगी बदलने के संकल्प को पूरा करने का बजट है। यह बजट नई आशा और विश्वास जगाने वाला है।

महिलाओं का कल्याण हमारी प्राथमिकता है :

महिलाओं को लेकर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे यह बात भी कही कि, ''महिलाओं का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रसूति सहायता, गाँव की बेटी योजना, कन्या विवाह सहित अन्य योजनाओं में ₹1 लाख 2 हजार 976 करोड़ महिला कल्याण पर खर्च किए जाएंगे।''

  • किसानों तथा कृषि के लिए लगभग ₹53,964 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है। ऋण माफी के झूठ के कारण डिफॉल्टर हुए किसानों का ब्याज सरकार भरेगी, इसके लिए ₹2500 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है।

  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए ₹3,200 करोड़ का प्रावधान है। फसल बीमा योजना के लिए ₹2 हजार करोड़, बिजली बिलों पर सब्सिडी के लिए ₹13 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हम संकल्पित हैं।

  • अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए ₹36,950 करोड़, अनुसूचित जनजाति के लिए ₹26,087 करोड़ तथा सिकल सेल मिशन के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।OBC,विमुक्त,घुमंतू व अर्द्ध-घुमंतू समुदाय के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।

  • शिक्षा के लिए ₹38,375 करोड का प्रावधान किया गया है जो पिछले साल से ₹5,532 करोड़ अधिक है। पीएम श्री योजना के अंतर्गत बनने वाले स्कूलों के लिए भी ₹277 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

  • खेलों का बजट इस बार तीन गुना बढ़ाकर ₹738 करोड़ किया गया है।स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 16,055 का प्रावधान किया गया है। आयुष्मान भारत के लिए ₹953 करोड़ की राशि दी गई है। सड़कों के लिए ₹10,182 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

  • सिंचाई के लिए ₹11,049 करोड़ रुपए तथा बिजली के इंफ्रा को बेहतर के लिए 18,302 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हमने एक अभिनव पहल, लगभग 1 हजार करोड़ रुपये का सोशल इम्पैक्ट बॉण्ड जारी करने का निर्णय किया है। इससे हम बहनों, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन एवं कल्याणी बहनों के लिए हम संस्थागत व्यवस्था बनायेंगे।

  • संस्थागत व्यवस्था में इनके लिए महिला प्रशिक्षण केंद्र, नशामुक्ति केंद्र, मानसिक दिव्यांगजन केंद्र, पुनर्वास केंद्र की स्थापना हम करेंगे। सागर में संत रविदास जी का स्मारक, ओरछा में राम राजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी रामलोक और सलकनपुर में देवी महालोक आदि परियोजनाओं के लिए भी लगभग 358 करोड़ रुपये का इस बजट में हमने प्रावधान किया है।

  • भारत भवन में कलाग्राम, रामपाइली में डॉ. हेडगेवार जी का संग्रहालय, ग्वालियर में हिन्दी भवन तथा अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक का भी प्रावधान किया गया है।

CM शिवराज की प्रेस वार्ता का लाइव वीडियो-

शिवराज सरकार के पेपरलेस बजट में क्‍या खास है, यह जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-

MP बजट 2023 के संबंध में CM शिवराज की प्रेस वार्ता
MP Budget 2023: विधानसभा में उम्मीदों का बजट पेश, जानें मामा के खजाने में इस बार क्‍या है खास...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com