मालती राय के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे CM
मालती राय के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे CMSocial Media

नगर निगम महापौर प्रत्याशी मालती राय के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे CM, सभा को किया संबोधित

आज भोपाल नगर निगम महापौर प्रत्याशी मालती राय का नामांकन कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी शमिल हुए।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। ऐसे में आज एमपी की बीजेपी ने भोपाल नगर निगम महापौर प्रत्याशी मालती राय (Malti Rai) के लिए नामांकन कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल हुए।

मालती राय का नामांकन कार्यक्रम एवं सभा:

बता दें कि, आज भोपाल नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय जी का नामांकन कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, वीडी शर्मा, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे।

सीएम ने सभा को किया संबोधित:

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम एवं सभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "गरीब के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता कभी कांग्रेस ने नहीं की। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब परिवारों के बच्चों की उच्च पढ़ाई की व्यवस्था की। आज मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई की भी पूरी फीस भाजपा भरवाती है।"

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि, "प्रदेश के 35 हजार गरीब भाई-बहनों को पीएम स्वनिधि का लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाने का हमने प्रयास किया है। गरीब को अब काम-धंधे के लिए किसी साहूकार के आगे हाथ नहीं पसारना पड़ेगा।"

कांग्रेस पर बोला हमला:

सभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस ने भोपाल को कस्बा बनाकर रखा था, कभी विकास नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भोपाल को सुंदर शहर बनाया। कांग्रेस ने कभी प्रदेश के विकास के काम नहीं किये। ये हमेशा पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे। मैं कहता हूं कि, प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कामों के लिए पैसों की कमी नहीं है।"

शिवराज सिंह ने इस दौरान कहा कि, "कांग्रेस ने कभी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने घर-घर नल से जल पहुंचाने का काम किया।"

हमने क्लीन भोपाल, ग्रीन भोपाल बनाने का काम किया: सीएम शिवराज

उन्होंने कहा कि, हमने क्लीन भोपाल, ग्रीन भोपाल और सुंदर भोपाल बनाने का काम किया और कांग्रेस ने तो भानपुर खंती के रूप में कचरे का ढेर दिया था। हमने उसे भी पर्यटन स्थल की तरह बना दिया है, लोग अब उसे भी देखने आते हैं।"

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, "मेरे बेटे-बेटियों, आपके पास इनोवेटिव आयडिया है, तो पैसों की मैं कमी नहीं आने दूंगा। आपके स्टार्टअप में पैसा मामा लगवायेगा, आपके सपनों को साकार हम करवाने में हरसंभव योगदान देंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com