सीएम ने महिदपुर में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
सीएम ने महिदपुर में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पणSocial Media

उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज ने महिदपुर में किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन के महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

महिदपुर, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन पहुंचे, उन्होंने उज्जैन के महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी सभी नागरिकों का अभिवादन किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया। साथ ही 750 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

बता दें कि, सीएम शिवराज ने यहां कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम, जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम की योजना, कालीसिंध नदी पर पुलिया, पचास बिस्तरीय हास्पिटल के नवीन भवन, झारड़ा में सीएम राइज स्कूल भवन, झारड़ा में महाविद्यालय भवन, महिदपुर रोड में औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम इंदौख से बड़ौद मार्ग का भूमिपूजन किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिदपुर, उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में छोटी कालीसिंध नदी पर बनने वाले पुल और महिदपुर में बन रहे 50 बिस्तरों के अस्पताल के नवीन भवन के शिलान्यास समेत विभिन्न विकासकार्यों की सौगातें महिदपुर को दी है। वहीं, उन्होंने उज्जैन जिले के महिदपुर में महिला स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा निर्मित उत्पादों की जानकारी ली और समूह की बहनों का उत्साहवर्धन किया।

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन कही यह बात:

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, "एक परिवार की तरह हम सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपका सुख मेरा सुख है। आपका दु:ख मेरा दु:ख है। दिन रात भगवान महाकाल से एक ही प्रार्थना रहती है कि अपनी जनता की जिंदगी में आनंद और प्रसन्नता ला पाएं।"

उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस के शासनकाल में हमारी बहनें हैण्ड पम्प के लिए भी तरसती थीं। हमने फैसला किया है कि पाइप लाइन बिछाकर घर-घर में नल से जल पहुंचायेंगे। हमारी बहन-बेटियों को अब हैण्ड पम्प तक भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।"

सीएम ने कहा कि, "प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई है। इसमें हमारी बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे। मेरी बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। लाडली बहना योजना का फार्म 5 मार्च को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। गांवों व वॉर्डों में मार्च और अप्रैल में फार्म भरे जायेंगे। मई में आवेदनों की जांच का कार्य पूर्ण हो जायेगा। 10 जून को बहनों के खाते में पैसे पहुंच जायेंगे।"

सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि, "मेरे नौजवान बेटा-बेटियों, आज रोजगार दिवस है। इस वर्ष 1 लाख 24 हजार पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्ती की जायेंगी। 13 लाख 58 हजार से अधिक बेटे-बेटियों के खाते में 9,868 करोड़ रुपये स्वरोजगार के लिए पहुंचाये जा रहे हैं। कुर्सी पर बैठकर हमको सत्ता का सुख नहीं भोगना है। दिन-रात तपस्या करके जनता की, माताओं-बहनों की, किसानों की, गरीबों तथा युवाओं की जिंदगी बदलना है।"

उन्होंने कहा कि, "हमने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी समान अवसर मिल सके। बेहतर शिक्षा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के जमाने शिक्षकों की वेतन 500 होती थी, हमने इसे बढ़ाकर 40-50 हजार किया। गरीब के बच्चों को स्तरीय शिक्षा मिल सके इसके लिए हम सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com