LPG Cylinder Price Rs 450
LPG Cylinder Price Rs 450Priyanka Yadav-RE

बहनों को अब पर्मानेंट दिया जाएगा 450 में "रसोई गैस सिलेंडर": सीएम

LPG Cylinder Price Rs 450: रविवार को एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरी प्रिय लाड़ली बहनों, आपको गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा और बाद में इसे पर्मानेंट कर दिया जाएगा।

हाइलाइट्स :

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान की 450 रुपये में LPG सिलेंडर देने की योजना

  • सीएम ने कहा- बहनों को गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा और बाद में इसे पर्मानेंट कर दिया जाएगा

  • इसका लाभ लेने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा

LPG Cylinder Price Rs 450: मेरी प्रिय लाड़ली बहनों, आपको गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा और बाद में इसे पर्मानेंट कर दिया जाएगा। आज आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने इसे लागू कर दिया है। ये बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज बयान देते हुए कही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अब मेरी सभी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। मेरी बहनों, इसका लाभ लेने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। पहले से ही गैस कनेक्शनधारी बहनों को ही इसका लाभ मिलेगा और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को भी इसका लाभ मिलेगा।

बहनों को गैस सिलेंडर विक्रय दर पर ही खरीदना होगा: CM

इस योजना में पंजीयन के लिए केवल एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। लाड़ली बहना योजना में बहनों ने जिन केन्द्रों पर पंजीयन कराया था, उन्हीं केन्द्रों पर इसका भी पंजीयन होगा। आपके पंजीयन की जानकारी 25 सितम्बर को पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी जायेगी, साथ ही आपको शिकायत की सुविधा भी मिलेगी। बहनों को गैस सिलेंडर विक्रय दर पर ही खरीदना होगा और अंतर की राशि बहनों के बैंक खातों में जमा की जायेगी।

450 रुपए में गैस सिलेंडर की गाइडलाइन

बता दें, सरकार ने सावन माह और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने के अलावा कई अन्य तरह के फायदे महिलाओं और बेटियों को देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिए जाने के ऐलान के बाद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसके लिए पात्रता की गाइडलाइन जारी कर दी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन धारक उपभोक्ता और गैर उज्जवला योजना में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत उन्हीं महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा जिनके नाम पर कनेक्शन होगा।

  • राज्य सरकार ने हितग्राही की पात्रता के मुताबिक योजना का लाभ देने का आदेश जारी किया

  • लाडली बहनें जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है उन्हें 450 में सिलेंडर रिफिल की सुविधा मिलेगी।

  • हर महीने एक सिलेंडर रिफिल करने पर मिलेगी सब्सिडी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com