मऊगंज में सीएम शिवराज
मऊगंज में सीएम शिवराजSocial Media

अरे तुम क्या करोगे कांग्रेसियों, कई आए और चले गए, कोई सनातन की तरफ उंगली नहीं उठा पाया: CM

मऊगंज में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा- अब गठबंधन बना रही है, INDI गठबंधन बना लिया और गठबंधन के लोग कह रहे हैं सनातन मलेरिया, डेंगू है इसे खत्म करना होगा...

हाइलाइट्स

  • सीएम शिवराज ने मऊगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया

  • सीएम ने कहा- हमने जो वादा किया, वो निभाया, मऊगंज जिला बन गया

  • जनसभा में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

मऊगंज, मध्यप्रदेश। "अब गठबंधन बना रही है, INDI गठबंधन बना लिया और गठबंधन के लोग कह रहे हैं सनातन मलेरिया, डेंगू है इसे खत्म करना होगा... अरे तुम क्या करोगे कांग्रेसियों, कई आए और चले गए, कोई सनातन की तरफ उंगली नहीं उठा पाया" ये बात आज सीएम शिवराज ने मऊगंज जिले में कही है।

मऊगंज में आयोजित जनसभा:

आज सीएम शिवराज ने मऊगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हमने जो वादा किया, वो निभाया, मऊगंज जिला बन गया है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। मेरी जिन लाड़ली बहनों का नाम 'लाड़ली बहना योजना' में नहीं जुड़ा पाया है, वो चिंता न करें।

मैं किसी भी बच्चे के भविष्य को बर्बाद नहीं होने दूंगा...

▪️ हम दूसरे गांव पढ़ने जाने वाले बच्चों को साइकिल के लिए 4500 दे रहे हैं।

▪️ 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को मामा लैपटॉप दिलवा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, गरीब और किसान परिवार के मेरे बच्चों, चिंता मत करना, तुम्हारा एडमिशन अगर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी, लॉ कॉलेज या किसी उच्च शिक्षण संस्थान में होगा, तो फीस माता-पिता नहीं, मामा भरवाएगा।

जनसभा में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा- पिछली बार कांग्रेस ने सत्ता में आने पर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं, कमलनाथ जी, बुजुर्गों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था, जो तुमने उनकी तीर्थ दर्शन योजना भी बंद कर दी। अगर बहन-बेटी की तरफ किसी ने गलत नजर उठाई और दुराचार किया, तो सीधा फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा, छोड़ेंगे नहीं। अगर जरूरत पड़ी, तो बुलडोजर भी चलेगा, क्योंकि दुष्टों के संहार का आदेश मां ने स्वयं दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com