कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक में बोले CM शिवराज
कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक में बोले CM शिवराजSocial Media

कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक में बोले CM शिवराज- डकैतों को पनपने न दें, करें कड़ी कार्रवाई

भोपाल, मध्य प्रदेश : एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून व्यवस्था की समीक्षा से की।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज मंत्रालय से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में डकैतों को बिल्कुल न पनपने दें, शुरू में ही उन पर कड़ी कार्रवाई करें।

CM ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून व्यवस्था की समीक्षा से की :

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून व्यवस्था की समीक्षा से की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- यह कॉन्फ्रेंस सुशासन का माध्यम है। हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें।

हम ऐसा माहौल बनाएं कि अपराधी, माफिया नेस्तनाबूद हो जाएं : CM

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास, जनकल्याण, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, बिना परेशानी सबको सेवा का लाभ मिले। मप्र शान्ति का टापू रहे, हम ऐसा माहौल बनाएं कि अपराधी, माफिया नेस्तनाबूद हो जाएं।

आत्मनिर्भर मप्र, लोगों के जीवन में प्रसन्नता, कल्याण को सुनिश्चित करने प्रदेश में ऐसा माहौल बनाएं कि अपराधी, माफिया नेस्तनाबूद हो जाएं। विकास, जनकल्याण, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो, बिना परेशानी सेवा का लाभ मिले। मप्र शान्ति का टापू बना रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा-

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि वातावरण बिगाड़ने वाले NGO को चिन्हित कर कार्रवाई करें। डकैतों को बिल्कुल न पनपने दें। शुरू में ही उन पर कड़ी कार्रवाई करें। सीएम बोले- "अपराधियों को सजा दिलवाने में बेहतर कार्य करने वाले रायसेन, दतिया, भिंड, शहडोल जिले को बधाई दी है" सभी जिलों में चिन्हित अपराध के संबंध में हर माह समीक्षा बैठक का आयोजन हो। अपराधियों को सजा दिलाने सभी सक्षम प्रयास करें। तभी ऐसी समीक्षा सार्थक होगी।

किसी भी कीमत पर महिला अपराध रोकना हमारी प्राथमिकता है : CM

मुख्यमंत्री ने गुम बालक-बालिकाओं की बरामदगी के संबंध में बेहतर कार्रवाई करने पर इंदौर, भोपाल, जबलपुर, धार, सागर, बैतूल, देवास, अलीराजपुर, अशोकनगर और आगर मालवा जिले को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने महिला अपराध रोकने के संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। CM ने कहा कि किसी भी कीमत पर महिला अपराध रोकना हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने भू- माफियाओं, बदमाशों और कब्जा करने वाले तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। कहा- भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत विगत 2 माह में 558 करोड़ कीमत की 557 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। सीएम ने कहा कि हम किसी को भी आतंक का पर्याय नहीं बनने देंगे। मुख्यमंत्री ने भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने वाले अव्वल 5 जिलों शाजापुर, गुना, सीहोर,आगर और ग्वालियर को बधाई दी है। इन जिलों में भू माफियाओं से कुल 347 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है। गुना में सर्वाधिक 123 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com