उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट परिणाममूलक हो: सीएम

मध्यप्रदेश : एमपी के सीएम शिवराज ने आज निवास कार्यालय में मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को होने वाली मुलाकात एवं रोड-शो की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को होने वाली मुलाकात
मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को होने वाली मुलाकात Social Media

मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास कार्यालय में मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को होने वाली मुलाकात एवं रोड-शो की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ बैठक के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर कही ये बातें...

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-

आज निवास कार्यालय में मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को मुलाकात एवं रोड-शो के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट परिणाममूलक हो, इस उद्देश्य से प्रदेश की आवश्यकताओं तथा निवेश के अवसरों व संभावनाओं की निवेशकों और उद्योगपतियों को विस्तार से जानकारी दी जाए। प्रदेश में कृषि उपकरणों के निर्माण और फार्मा तथा मेडिकल डिवाइस निर्माण से संबंधित उद्योगों की संभावनाओं से उद्योगपतियों को विशेष रूप से अवगत कराया जाए।

सीएम 10 नवम्बर को मुम्बई में करेंगे उद्योगपतियों एवं निवेशकों से भेंट

बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज 10 नवम्बर को मुम्बई में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एम.डी. तथा सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ संजीव मेहता तथा रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी व धनराज नाथवानी से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री 10 नवम्बर, सीएट टायर्स के एम.डी. अनंत गोयनका, यू.एस. फार्मा के सीएमडी तपन संघवी, केमेरिक्स लाईफ साइंसेज के डायरेक्टर ए.के. मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एम.डी. मेहुल शाह से भी भेंट करेंगे।

मुख्यमंत्री फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाईयों की स्थापना की संभावनाओं के संबंध में इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत गोदरेज, एलेमबिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस, प्रोक्टर एंड गेम्बल इंडिया, लार्सेन एंड ट्यूबरो, परस्सिटेंट सिस्टम्स और पंचशील रियल्टी रिजर्व के प्रमुखों व पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com