अब 450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
अब 450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडरPriyanka Yadav-RE

LPG Cylinder Price Rs 450: गैस रिफिल योजना में बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपए में मिलेगा- सीएम

LPG Cylinder Price Rs 450: सीएम ने बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की स्थाई व्यवस्था कर दी और कहा- जो बहनें योजना का लाभ लेने से छूट गईं उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा।

हाइलाइट्स:

  • बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की स्थाई व्यवस्था कर दी

  • अब गैस रिफिल योजना में बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपए में मिलेगा

  • CM ने कहा- जो बहनें योजना का लाभ लेने से छूट गईं उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा

भोपाल, मध्यप्रदेश। लाड़ली बहना योजना के बाद बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल करने की सुविधा दी जा रही है, अब गैस रिफिल योजना में बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपए में मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा- बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने के मिशन में लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, लाड़ली बहना योजना इस मिशन का ही भाग हैं।

बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की स्थाई व्यवस्था कर दी

आज सीएम ने कहा कि, बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि राज्य सरकार द्वारा भरवायी जाएगी। बहनों को गैस कंपनी को उतनी ही राशि का भुगतान करना होगा जितनी राशि का गैस सिलेंडर है। गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि बहनों के खाते में राज्य शासन द्वारा जारी की जाएगी। इस प्रकार बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में ही पड़ेगा।

प्रतिमाह बहनों को 450 रुपये में प्राप्त होगा सिलेंडर

अब प्रतिमाह बहनों को 450 रुपये में ही सिलेंडर प्राप्त होगा। जो बहनें योजना का लाभ लेने से छूट गईं उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा। महिलाओं के कल्याण की कई योजनाएं संचालित की जा रही है। बहनों की जिंदगी सम्मानजनक बनाना जीवन का मिशन है। बहनें संगठित रहकर समस्याओं का सामना करें और आगे बढ़ती रहें इसी उद्देश्य से लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है।

बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ने बीते माह सावन और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राज्यवासियों को केवल 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिया था, अब सरकार ने हर महीने रसोई गैस सिलिंडर केवल 450 रुपये में दे रही है। सरकार ने महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने के अलावा कई अन्य तरह के फायदे महिलाओं और बेटियों को देने की घोषणा की थी। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com