सफाई मित्रों का अपने कार्य के प्रति समर्पण और उनका सेवा भाव प्रशंसनीय है : CM शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद तथा सह भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम ने कन्या पूजन कर किया।
स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद तथा सह भोज कार्यक्रम
स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद तथा सह भोज कार्यक्रम Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद तथा सह भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आज अपने जन्मदिवस के मौके पर भोपाल में स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद तथा सह भोज कार्यक्रम में शामिल हुए, इस कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं सफाई मित्र छोटेलाल गोदिया व श्रीमती निर्मला जी का पाद प्रक्षालन कर किया।

मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद तथा सह भोज कार्यक्रम

सीएम ने सफाई मित्रों के पांव पखारकर उनका किया सम्मान :

आज मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय, भोपाल के खेल मैदान में आयोजित "सफाई मित्र सेवा सम्मान" कार्यक्रम का सीएम ने कन्या पूजन कर शुभारंभ किया और इसके पश्चात सफाई मित्रों के पांव पखारकर उनका सम्मान किया और उन्हें भोजन परोसकर उनके साथ भोजन का आनंद लिया।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बात

भोपाल के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा- "सफाई मित्रों का अपने कार्य के प्रति समर्पण और उनका सेवा भाव प्रशंसनीय है। स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार वालों को सात हजार और 5 स्टार वालों को 5000 की सम्मान निधि दी जायेगी। सफाई मित्र अपने शहर को 7 स्टार या 5 स्टार दिलवाने का प्रयास करें।"

स्वच्छता में नागरिक भी सहयोग करें। सफाई करने वालों को भी विशेष भत्ता दिया जाएगा, सफाई कर्मी, सफाई मित्र हैं और अब से ये सफाई मित्र के नाम से ही पहचाने जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

वहीं, सीएम बोले- आज जन्म-दिवस के दिन मैंने पेड़ लगाया और फिर सफाई की। गीला और सूखा कचरा गाड़ियों में अलग-अलग डाला। अपने दो वरिष्ठ सफाई कर्मियों के मैंने पैर धोए और उनका सम्मान किया। ये अकेले उनका सम्मान नहीं है। ये आप सबका सम्मान है। आज जन्म-दिवस के मौके पर मुझे सफाई कर्मियों के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये मेरे बहन और भाई दिन रात कचरे का बोझ उठाकर स्वच्छता का काम करते हैं। मेरे लिए ये पूजनीय हैं।

मैं सभी भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि आपके साथ मेरी सरकार खड़ी है। आपकी जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान कर रहे हैं। अनेकों योजनाएं आपके लिए हमने बनाई हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com