CM बैठक
CM बैठक Social Media

मध्यप्रदेश में रबी सीजन में खेती के लिए पानी और बिजली की कमी न रहें: सीएम

MP News: मुख्यमंत्री ने समत्व भवन में बैठक कर प्रदेश में हो रही सामान्य से कम वर्षा को देखते हुए आगामी माहों में सिंचाई के लिए पानी और बिजली की उपलब्धता की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश में लगातार बैठकों का दौर जारी

  • सीएम शिवराज ने समत्व भवन में की समीक्षा बैठक

  • सिंचाई के लिए पानी और बिजली की उपलब्धता की समीक्षा की

  • बैठक में सीएम शिवराज ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली और इसकी तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है, ऐसे में लगातार बैठकों का दौर जारी है। अब मुख्यमंत्री ने समत्व भवन में बैठक कर प्रदेश में हो रही सामान्य से कम वर्षा को देखते हुए आगामी माहों में सिंचाई के लिए पानी और बिजली की उपलब्धता की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिजली के निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहीं भी स्टाफ के अभाव में बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके साथ ही कंट्रोल रूप व्यवस्था को भी हर समय सक्रिय रखा जाए। प्रदेश में रबी सीजन में खेती के लिए पानी और बिजली की कमी न रहें।

समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने समत्व भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में निर्देश दिए हैं कि अष्टाध्यायी ग्रंथ के रचयिता तथा संस्कृत के व्याकरण विज्ञानी महर्षि पाणिनि के नाम पर संस्कृत भाषा के अध्ययन-अध्यापन व शोध को समर्पित केंद्र की रीवा में स्थापना की जाएगी। भविष्य में इस केंद्र का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महर्षि पाणिनि केंद्र की स्थापना के लिए तत्काल कार्रवाई आरंभ करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com