यह सरकार किसानों की सरकार है, किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: CM शिवराज

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का शुभारंभ हुआ है।
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा Social Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का शुभारंभ हुआ है, मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पॉलिसी वितरण के लिए गांव-गांव जाकर शिविर लगाए जाएंगे ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।

प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री का अभिनंदन करते हुए सीएम ने कही ये बात

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- "आज मैं प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री का अभिनंदन करना चाहता हूं कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत 'मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ' योजना के लिए आपने इंदौर को चुना इसके लिए मैं श्री तोमर जी का हृदय से धन्यवाद देता हूं" सीएम बोले- किसान भाइयों से मैं कहना चाहता हूं कि कैसा भी नुकसान हो जाए भगवान न करे कभी नुकसान हो, लेकिन कुदरत का कैसा भी कहर बरपे बुआई से पहले, कटाई के 15 दिन बाद भी किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। यदि प्राकृतिक आपदा में बुआई नहीं हो पाई,तब भी क्षतिपूर्ति देंगे।

इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बड़ी बात

कार्यक्रम में सीएम बोले- यह सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप मेहनत करते जाइए, हम खरीदते जाएंगे। जब भी संकट की कोई घड़ी आएगी आप अपने साथ हमें खड़ा पाएंगे। आगे सीएम ने कहा- आपदा से फसल खराब होती है, तो किसान ही नहीं हमारा भी दिल रोता है। इसलिए हम किसान भाई-बहनों को राहत राशि दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं।

प्रदेश सरकार ने किसानों के कर्ज का 29,834 करोड़ रु का ब्याज भरा, किसानों को खेती हेतु बिजली कनेक्शन में 30 हजार करोड़ का अनुदान दिया। पीएम किसान सम्मान निधि के 10,337 करोड़ रु अन्नदाता के खातों में डाले गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

चेतावनी दी थी किसानों का नुकसान कम लिखा तो नौकरी के लायक नहीं छोडूंगा: CM

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने बीमा कंपनियों को कहा कि खूब क्लेम बनना चाहिए। हमारे अधिकारी डटे रहे, जुटे रहे। मैंने अधिकारियों से साफ कह दिया था कि नुकसान का ज्यादा लिख दिया तो कोई बात नहीं, लेकिन कम लिखा तो नौकरी करने के लायक नहीं छोड़ेंगे।

इंदौर में मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

साथ ही आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर में इस रंगपंचमी पर गेर निकालें, सीएम शिवराज बोले- अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। आने वाले दिनों में होली-महाशिवरात्रि के पर्व है, होली व रंगपंचमी भी खूब खेले, गेर निकाले और भरपूर आनंद लें।

सीएम ने इस कार्यक्रम में कही ये बातें भी

➡️ जब सोयाबीन की फसल की खराब हुई थी। तब हम खेत-खेत पर गए, वहां कई लोगों का बीमा भी नहीं हुआ था। हमने दिन-रात, रविवार के दिन भी कार्यालय खुलवाकर सर्वे और दावे बनवाकर किसानों के खातों में राशि डाली।

➡️ नर्मदा मैया की बड़ी कृपा है। मैया से प्रार्थना करते हैं पाइप लाइन के जरिए देवास इंदौर सांवेर मालवा निमाड़ में भी चलें। आज हम 43 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 65 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने का है।

➡️ बरलाई शुगर मिल की साढ़े 33 हेक्टेयर भूमि पर टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जाएगा। 1 हजार करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से निवेश आएगा और 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। एक तरफ खेती,दूसरे तरफ उद्योग दोनों के साथ जनता की तकदीर बदलने का प्रयास करंगे।

➡️ मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इंदौर की तरह आप भी अपने गांव-शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प लें। अपने-अपने गांव और शहर का जन्म दिवस मनाएं। मैं हर रोज एक पौधा लगाता हूं। आप भी कम के कम साल में एक दिन पौधा जरूर लगाएं।

वहीं, आज इंदौर में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। आने वाले दिनों में होली-महाशिवरात्रि के पर्व है। धूमधमा और उल्लास के साथ मनाएं। होली (Holi 2022) व रंगपंचमी भी खूब खेले, गेर निकाले और भरपूर आनंद लें।

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
इंदौर: सीएम एवं केंद्रीय कृषि मंत्री ने 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का किया शुभारंभ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com