CM शिवराज का बयान
CM शिवराज का बयान Social Media

21 अप्रैल से हम फिर से "मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना" कर रहे हैं प्रारंभ : CM शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश : 21 अप्रैल से फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना, सीहोर से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में जिसमें सीएम शिवराज स्वयं शामिल होंगे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर "मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना" शुरू होने जा रही है, बता दें, 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले नसरुल्लागंज से कन्या विवाह योजना की शुरूआत की जाएगी। इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें सीएम शिवराज स्वयं शामिल होंगे।

सीएम शिवराज का बयान :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा- 21 अप्रैल से हम फिर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ कर रहे हैं। सीहोर के नसरूल्लागंज से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में मैं स्वयं सम्मिलित हूंगा। विवाह में रु. 38 हजार की सामग्री, रु. 11 हजार का बेटियों को चेक, बाकी 6 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, प्रदेश में बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली लोकप्रिय मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना को फिर से क्रियान्वित किया जा रहा है। कोरोना काल में यह योजना स्थगित थी। इस योजना को पुन: बढ़ी सहायता राशि और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ शुरू किया जा रहा है। योजना के सुचारू संचालन के लिए सभी जिलों में संबंधित अमले को संवेदनशील होकर सक्रिय भूमिका निभानी है। इस संबंध में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत प्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में 21 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्पन्न होने जा रहे हैं, सीएम इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के लिए सीहोर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी भी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्राप्त की है। इसमें बताया गया कि, सामूहिक विवाह के लिए समितियां गठित की गई हैं। दूल्हा-दुल्हन सहित परिजन के बैठने की व्यवस्था, वरमाला, अतिथियों के सत्कार, बैंड बाजे और आतिशबाजी के प्रबंध किए गए हैं।

इसी के साथ ही आज शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन कांड को लेकर भी बयान दिया है सीएम शिवराज ने कहा- खरगोन में पूर्णत: शांति है। हमने यह फैसला किया है कि दंगे के दौरान जो घर पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें फिर से बनवाया जायेगा तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत करवाई जायेगी। इसके लिए अभी राशि सरकार उपलब्ध करवायेगी, बाद में इसे दंगाइयों से वसूला जायेगा। घायलों के नि:शुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। जिनके रोजगार प्रभावित हुए हैं, उनका रोजगार पुन: खड़ा करने में सरकार मदद करेगी। संकट के समय हम अपने किसी भाई-बहन को अकेला नहीं छोड़ेंगे, सरकार उनके साथ खड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com