MP की धरती पर प्रत्येक गरीब को रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे, यह शिव संकल्प है: सीएम
हाइलाइट्स :
जबलपुर में सीएम ने कहा- इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर तीसरी मेट्रो सिटी होगी
हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। हम विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे
प्रत्येक गरीब को रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे
मध्य प्रदेश: जबलपुर वासियों, जो पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं हुआ, वह जबलपुर में हो रहा है। यहां 1100 करोड़ का फ्लाई ओवर बन रहा है, जो जबलपुर की तस्वीर बदलकर रख देगा "मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को रहने की जमीन के बिना नहीं रहने देंगे, सबको रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे। यह शिव संकल्प है" ये बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में 155 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन सड़क मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम में कही है।
मुख्यमंत्री बोले- मैं डंके की चोट पर कह रहा हूँ कि हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। हम विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे। इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर तीसरी मेट्रो सिटी होगी। इंदौर और भोपाल के बाद तीसरी मेट्रो रेल की सिटी होगी तो वो संस्कारधानी जबलपुर होगी। जबलपुर बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है आगे सीएम ने कहा- मैं मुख्यमंत्री नहीं बहनों का भैया और भांजे-भांजियों का मामा हूँ। हमने तय किया कि अपने-अपने स्कूल में 12वीं में जिन बेटे-बेटियों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें मामा स्कूटी दिलवाएगा।
बता दें कल सीएम शिवराज जबलपुर में 155 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोकार्पित हुए फ्लाई ओवर ब्रिज का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती जी के नाम पर करने की घोषणा की। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीएम बोले- रानी दुर्गावती के स्मारक का भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री पधार रहे हैं, 52 गढ़ों की रानी, रानी दुर्गावती जी की 52 फिट ऊँची प्रतिमा यहाँ लगेगी। हम जबलपुर को जबलपुर के इतिहास, गौरव और परंपराओं के अनुरूप ऐसा सजाएंगे-संवारेंगे कि दुनिया कहेगी, देख लो यह अपना जबलपुर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।