शाजापुर में CM शिवराज ने विकासकार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण, कही ये बात

शाजापुर, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जिले में विभिन्न विकासकार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया।
शाजापुर में CM शिवराज ने विकासकार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण
शाजापुर में CM शिवराज ने विकासकार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पणSocial Media

शाजापुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संकटकाल के बीच विकास कार्यों की चाल भी धीमी पड़ गई है जिसे रफ्तार देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेन्सिग के जरिए निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। इस बीच ही आज शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जिले में विभिन्न विकासकार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

सीएम शिवराज ने संबोधन में कही ये बात

इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज बाबा साहब आंबेडकर और बड़े महाराज स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। जिस दौरान वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए संबोधन करते हुए कहा कि, हमारे महापुरुष हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। शाजापुर में विकास की गंगा बह रही है। साथ ही कहा कि, बीच में सवा साल में विकास रुक गया था। आपके कल्याण के लिए सिंधिया जी ने एक बड़ा फैसला लिया जिससे एक बार फिर विकास करने वाली सरकार बनी है।

सिंधिया-शिवराज के बीच कई अहम विषयों को लेकर हुई थी बैठक संपन्न

इस संबंध में बताते चलें कि, मुख्यमंत्री निवास में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह के बीच कई अहम विषयों को लेकर बड़ी बैठक हुई है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सह-संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के बीच संगठन विस्तार, मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मण्डल की नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है। सीएम निवास में चल रही बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए। वहीं मंत्री पद के दावेदार संजय पाठक भी बैठक में मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार, निगम मंडलो में नियुक्तियों और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर मंथन चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com