आज 'द केरल स्टोरी' देखने जाएंगे CM शिवराज
आज 'द केरल स्टोरी' देखने जाएंगे CM शिवराजSudha Choubey - RE

आज 'द केरल स्टोरी' देखने जाएंगे CM शिवराज, कैबिनेट के मंत्री और राइटर भी होंगे साथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखेंगे।

भोपाल, मध्य प्रदेश। फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके बावजूद फिल्म पर लगातार विवाद देखने को मिल रही है। राजनीति पार्टियां के बीच फिल्म को लेकर काफी बयानबाजी देखने को मिल रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके सभी मंत्री फिल्म देखेने पहुंचेंगे।

डायरेक्टर राइटर भी रहेंगे मौजूद:

बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखेंगे। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राइटर सुदीप्तो भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह ने कल मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठ के बाद पीएम और सभी मंत्री 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखने जाएंगे।

बता दें, इस फिल्म को पहले ही प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है। इसका एलान करते हुए सीएम ने कहा था कि, यह फिल्म समाज को जागरुक करने का काम कर रही है। सभी नौजवानों और उनके अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। बता दें, द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर केंद्रित है।

वहीं, अगर फिल्म के बारे में बात करे, तो फिल्म 'द केरला स्टोरी' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से कमाई कर रही है। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन का आंकड़ा पार किया है। फिल्म अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं अब ये फिल्म 150 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा पार करने के भी बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि, मंगलवार को फिल्म से 150 करोड़ का नंबर पार कर लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com