CM will inaugurate Gandhi Medical College
CM will inaugurate Gandhi Medical CollegeRE-Bhopal

आज CM करेंगे गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के 2000 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण

Gandhi Medical College Bhopal: गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 482 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण भी किया जाएगा।

हाइलाइट्स :

  • 17 करोड़ से अधिक की लागत के नवीन ओ.पी.डी. भवन का शिलान्यास।

  • कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे।

  • कार्यक्रम हमीदिया चिकित्सालय परिसर में शाम 4 बजे होगा।

GMC Bhopal 2000 Bed Hospital :भोपाल, मध्यप्रदेश। सवास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने और हर व्यक्ति की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के 2000 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 482 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित इस अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण भी किया जाएगा।

इन विकास कार्यों का होगा शिलान्यास:

इसके अलावा आज 17 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत के नवीन ओ.पी.डी. भवन, 27 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत के नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल एवं ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम हमीदिया चिकित्सालय परिसर गांधी चिकित्सा महाविदयालय में शाम 4 बजे होगा।

कार्यक्रम में ये नेता रहेंगे उपस्थित :

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, विधायक विष्णु खत्री, विधायक आरिफ अकील, पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com