सीएम ने प्रदेश की बेटी रूद्रप्रिया को उज्जवल भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवास पर 'फेमिना मिस एमपी 2020' रूद्रप्रिया यादव ने भेंट की, रूद्रप्रिया अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए तैयारी कर रही हैं।
मुख्यमंत्री से मिस एमपी ने भेंट की
मुख्यमंत्री से मिस एमपी ने भेंट कीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच जहां रविवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजभवन में आयोजित मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई, वही ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस रहे मोहम्मद रफीक मध्य प्रदेश के 29वें चीफ जस्टिस बन गए हैं, प्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मोहम्मद रफीक के सम्मान में मुख्यमंत्री ने निवास पर दोपहर भोज का आयोजन किया इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवास पर 'फेमिना मिस एमपी 2020' रूद्रप्रिया यादव ने भेंट की।

रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फेमिना मिस एमपी 2020 रूद्रप्रिया यादव ने भेंटकर बातचीत की, बता दें कि 'फेमिना मिस एमपी 2020' रूद्रप्रिया यादव अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए तैयारी कर रही हैं, रुद्रप्रिया यादव दिल्ली में यमुना नदी को उपयोगी बनाने के प्रोजेक्ट से भी जुड़ी हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की बेटी रुद्रप्रिया यादव को शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

'फेमिना मिस एमपी 2020' रुद्रप्रिया यादव के पिता ने बताया

आपको बताते चलें कि 'फेमिना मिस एमपी 2020' रुद्रप्रिया यादव के पिता डी. के. यादव ने बताया कि बेटी रुद्रप्रिया यादव ने इस तरह की स्पर्धाओं में अर्जित पुरस्कार राशि से कैंसर ग्रस्त बच्चों के उपचार में सहयोग का निश्चय किया है, रुद्रप्रिया वर्तमान में नई दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल प्लानिंग के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में रिसर्च एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com