कांग्रेस के टिकट बदलने पर सीएम का तंज
कांग्रेस के टिकट बदलने पर सीएम का तंजSocial Media

कांग्रेस चाहे कुछ भी करे, 3 दिसंबर को उन्हें जोर का झटका ही लगेगा- कांग्रेस के टिकट बदलने पर सीएम का तंज

MP Election 2023: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, "कांग्रेस को अब कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे, तभी तो प्रत्याशियों को बार-बार बदला जा रहा है"

हाइलाइट्स :

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान का सामने आया बड़ा बयान

  • कांग्रेस के टिकट बदलने पर सीएम शिवराज ने तंज कसा

  • कांग्रेस को कुछ समझ में नहीं आ रहा, तभी तो प्रत्याशियों को बार-बार बदला जा रहा

MP Election 2023: एक बार फिर कांग्रेस ने अपने घोषित प्रत्याशियों में बदलाव किया है जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के टिकट बदलने पर तंज कसा है और ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस कुछ भी कर ले, 3 दिसंबर को उसे जोर का झटका जोर से ही लगेगा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा-

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस की हड़बड़ाहट भी बढ़ती जा रही है। "कांग्रेस को अब कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे, तभी तो प्रत्याशियों को बार-बार बदला जा रहा है"

ये बौखलाहट बता रही है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है...

BJP

साथ ही बयान देते हुए सीएम शिवराज ने कमलनाथ को घेरा और कहा कि, मां, बहन और बेटियों के साथ ही देश के तमाम राज्यों की संस्कृति और परंपराओं का कौन सम्मान करता है और कौन अपमान ? जनता इस बात को अच्छे से जानती है, कांग्रेस की डिक्शनरी में बहन-बेटियों के लिए 'आइटम' और 'टंच माल' जैसे न जाने कितने शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल कांग्रेसी अक्सर करते रहते हैं, खैर, यह संस्कारों की बात है...

मुख्यमंत्री ने कहा कि, भाजपा का प्रण तो नारी सशक्तिकरण का है, मां, बहन और बेटियां स्वाभिमान के साथ जियें और आगे बढ़ें, उनकी जिंदगी में कोई तकलीफ न हो, सबके घर-आंगन में खुशियां हों, सबका मान-सम्मान बढ़ता रहे, भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com