मेरी लाड़ली बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने देंगे, यह भाजपा सरकार का संकल्प है: मुख्यमंत्री
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में आयोजित 'लाड़ली बहना सम्मेलन' में शामिल होने के पूर्व रोड शो किया। इस दौरान जगह-जगह नागरिकों, विशेषकर लाड़ली बहनों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर अपने भैया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1-1 हजार रुपए की चौथी किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर करे।
बहना योजना की चौथी किस्त अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ :
CM ने ग्वालियर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' की चौथी किस्त अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ देवी स्वरूपा कन्याओं और लाड़ली बहनों का पूजन कर किया, सीएम द्वारा आज ग्वालियर से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत 1269 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब से मेरी लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा आना शुरू हुआ है, तब से उनके जीवन में बदलाव आए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- मेरी लाड़ली बहनों, आपके खातों में खुशियों की चौथी किस्त डाल दी है। ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, अक्टूबर से मेरी सभी 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1250 की राशि डाली जाएगी।
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
आज सीएम शिवराज ने ग्वालियर में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" में सिंगल क्लिक के माध्यम से 387 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर ग्वालियर वासियों को अनेक सौगातें दीं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री द्वय, सिंधिया एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे। इसके बाद सीएम ने इस सम्मेलन" में मध्यप्रदेश के नागरिकों को स्वयं पात्रता जानने हेतु ग्वालियर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के संयुक्त नवाचार "पात्रता" एप्लीकेशन का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया।
मेरी बहनों, ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मेरी बहनों...ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है। हमारा संकल्प है कि घर के काम करते हुए हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये महीना होना चाहिए। बहनें गरीब रहने, दुखभरी जिंदगी जीने और आंसू बहाने के लिए पैदा नहीं हुई है। भाजपा सरकार तुम्हारी जिंदगी में खुशहाली लाकर ही मानेगी। मेरी लाड़ली बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने देंगे, यह भाजपा सरकार का संकल्प है। मैनें आज अचलेश्वर महादेव की पूजन करके प्रदेश में अच्छी बारिश और बहनों की जिंदगी में खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं, बहनों के दुख दूर करने और बहनों की जिंदगी खुशहाल बनाने का आंदोलन है।
लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं है बल्कि एक आंदोलन है। यह आंदोलन है...
बहनों के दु:ख दूर करने का
बहनों की जिंदगी खुशहाल बनाने का
बहनों की आंखों में आंसू न रहें, चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का
बहनों को हर खुशी देने का
बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाने का
बहनों की जिंदगी बदलने का
अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपये तुम्हारे खाते में आएंगे...
मुख्यमंत्री बोले- लाड़ली बहनों लो.. अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपये तुम्हारे खाते में आएंगे।अगले साल से 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे...स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। जिन बहनों के नाम पीएम आवास में छूट गए हैं, उन्हें लाड़ली बहना आवास योजना के तहत आवास के लिए पैसा दिया जाएगा। जिन लाड़ली बहनों के बढ़े हुए बिजली के बिल आए हैं, वे बिल भाजपा सरकार भरवाएगी, और अगले महीने से गरीब बहनों का बिल 100 रुपये आएगा। रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में ही लाड़ली बहनों को हमेशा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार योजना लेकर आ रही है।
आज ग्वालियर की धरती पर लाड़ली बहनों तथा यहाँ की जनता ने फूलों की वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया है। मेरा संकल्प है कि मैं आपके जीवन में कोई काँटे नहीं रहने दूँगा।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक आंदोलन है। ये आंदोलन है, बहनों को हर खुशी देने का; उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का।
जिन गरीब बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें रहने की जमीन उपलब्ध कराएंगे।
जिन गरीब बहनों के बिजली के बिल बढ़कर आए हैं, उन्हें बहनें नहीं; बल्कि तुम्हारा भैया शिवराज भरवाएगा।
हमने फैसला किया कि टोल टैक्स का संचालन बहनें करेंगी। आज 3 टोल टैक्स बहनें चला भी रही हैं। हमने उन्हें इस शर्त पर यह टोल टैक्स दिए हैं कि अगर वह 1 लाख वसूलेंगी तो उसमें से उन्हें 30 हजार दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज
ग्वालियर में लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री की घोषणाएं
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, मध्यप्रदेश में एक समय था जब लड़कियों को बोझ माना जाता था, लेकिन भाजपा सरकार की बेटी बचाओ योजना के बाद समाज में बेटियों को वरदान माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला हितैषी योजनाओँ से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है, 15 माह के लिए आई कमलनाथ सरकार ने न सिर्फ गरीबों का हक लूटने का काम किया बल्कि भाजपा सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं को चुन - चुनकर बंद किया गया था। कांग्रेस अपने फायदे के लिए सिर्फ कोरे वादे करती है, लेकिन उन वादों पर अमल नहीं करती।
15 महीने की कांग्रेस सरकार में एक सीरियल चला "कौन बनेगा करोड़पति" उन्होंने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। बहनों आपसे निवेदन करता हूँ...इस चुनाव में कांग्रेस को "लॉक" करके चाबी चंबल की नदी में विसर्जन कर देना।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
वही, केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, आज हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि हमारे मुख्यमंत्री ग्वालियर से करोड़ों रुपये लाड़ली बहनों के खाते में भेजने वाले हैं...ग्वालियर में 15 साल में जो विकास कार्य हुए हैं, वो कांग्रेस के 50 वर्षों पर पहले भी भारी थे, आज भी हैं और कल भी भारी रहेंगे। आज 388 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है, इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार और आप सभी को बधाई।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- हमारी संस्कृति में महिला का स्थान देवतुल्य माना गया है, हम पूजन में गायत्री, दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती जी की पूजा करते हैं, अगर माँ ना हो तो सृष्टि आगे नहीं बढ़ सकती। भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति ने ही ऐसे नेताओं को गढ़ा है जो मुख्यमंत्री बनने का बाद भी महिलाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता को भूलते नहीं है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री को हमेशा याद रखा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।