सीएम 15 जनवरी तक आएंगे ग्वालियर, अधिकारी पेश करेंगे पंचवर्षीय रोड मैप

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : रोड मैप तैयार करने के उद्देश्य से बुधवार को निगमायुक्त संदीप माकिन ने बाल भवन की टीएलसी में निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सीएम 15 जनवरी तक आएंगे ग्वालियर
सीएम 15 जनवरी तक आएंगे ग्वालियरRaj Express

हाइलाइट्स :

  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव ने तैयारी के जारी किए हैं दिशा निर्देश।

  • निगमायुक्त ने बुधवार को बाल भवन में बुलाई अधिकारियों की बैठक।

  • मास्टर प्लान, जलापूर्ति, आवास, सीवर एवं परिवहन सहित अन्य योजनाओं पर होगी चर्चा।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। आगामी पांच वर्ष में शहर में किस तरह से विकास कार्य किए जा सकते हैं एवं योजनाओं का क्रियान्वयन किस आधार पर होगा इसका पूरा रोड मेप तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 15 जनवरी तक ग्वालियर प्रवास पर आएंगे और उनके सामने इस रोड मैप को रखा जायगा। रोड मैप तैयार करने के उद्देश्य से बुधवार को निगमायुक्त संदीप माकिन ने बाल भवन की टीएलसी में निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। हालांकि अभी प्रारंभिक स्तर पर चर्चा की गई है, जल्द ही दोबारा बैठक बुलाई जाएगी।

बाल भवन की टीएलसी में बुधवार को दोपहर 3 बजे बैठक बुलाई गई। बैठक का समय दोपहर 3 बजे का था लेकिन चर्चा 4.30 बजे शुरू हुई। इस बैठक में निगमायुक्त संदीप माकिन, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, राजेश गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। चर्चा के दौरान निगमायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 15 जनवरी तक ग्वालियर आ सकते हैं। उनके आगमन पर हमें 2021 से 2026 तक का रोडमेप तैयार करना है। हमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जो दिशा निर्देश मिले हैं उनके अनुसार रोड मेप तैयार किया जाएगा। निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिम्मेदारी पूर्वक रोड मेप से संबंंधित जानकारी तैयार करें।

7 जनवरी तक पेश करनी है जिम्मेदारी :

नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण के लिए अधिकारियों को जानकारी तैयार करनी है। प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार 7 जनवरी 2021 तक यह जानकारी तैयार करनी है। मुख्यमंत्री ग्वालियर भ्रमण के दौरान विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इसके लिए जो कार्य पूर्ण हो गए हैं और जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाना है उनकी भी पूरी सूची तैयार करनी है। इस संबंध में भी निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

मास्टर प्लान के लिए टीएनसीपी से होगी चर्चा :

वर्तमान में 2016 का मास्टर प्लान लागू है और इसके तहत ही निर्माण के लिए रोड वाईडिंग छोड़कर स्वीकृति दी जा रही है। आगामी रोड मैप में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है। साथ ही नई आवासीय योजनाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया जायेगा। इसके लिए निगम अधिकारी टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के अधिकारियों के साथ बैठकर जानकारी तैयार करेंगे।

किस अधिकारी को क्या जानकारी करनी है तैयार :

  • रात्री कालीन आश्रय, दीनदयाल रसोई, स्वसहायता समूहों का गठन एवं सुदृढ़ीकरण, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार के लिए अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता।

  • गरीबों के लिए आवास एवं मास्टर प्लान की स्थिति के लिए सिटी प्लानर एवं पीआईयू सेल के नॉडल अधिकारी पवन सिंघल।

  • सीवरेज कार्यपालन यंत्री अनमोल कोछड़, सेनिटेशन एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन नॉडल अधिकारी एसबीएम श्रीकांत कांटे।

  • राजस्व एवं प्रशासनिक सुधार के लिए स्वंय के स्त्रोतों से प्राप्त आय, सम्पत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार, अन्य प्रशासनिक सुधार अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता।

  • जलकर एवं जलापूर्ति के लिए कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव।

  • ई गर्वनेंस के लिए अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज अधीक्षण यंत्री जनकार्य प्रदीप चतुर्वेदी।

  • सार्वजनिक परिवहन, स्मार्ट सिटी सीईओ,रोशनी व्यवस्था उपयंत्री विद्युत अभिनव तिवारी।

  • जीआईएस सर्वे सीईओ स्मार्ट सिटी, अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव।

इनका कहना है :

अगले पांच साल के लिए शहर विकास का रोड मैप तैयार करने के दिशा निर्देश भोपाल से प्राप्त हुए हैं। इसे लेकर बुधवार को नगर निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अभी प्रारंभिक चर्चा की है। रोड मैप किस तरह तैयार किया जाय इस पर आगामी बैठक में विस्तृत चर्चा की जायेगी।
संदीप माकिन, निगमायुक्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com