सफाई कर्मचारी के यहां भोजन करेंगे सीएम, अटल स्मारक के लिए देखेंगे जमीन

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : 7 फरवरी को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री। संभागायुक्त , कलेक्टर एवं निगमायुक्त दिन भर करते रहे कार्यक्रम की तैयारी। शाम को कार्यक्रम स्थलों को देखने निकले अधिकारी।
सफाई कर्मचारी के यहां भोजन करेंगे सीएम, अटल स्मारक के लिए देखेंगे जमीन
सफाई कर्मचारी के यहां भोजन करेंगे सीएम, अटल स्मारक के लिए देखेंगे जमीनSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की 7 फरवरी को प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पांच से 6 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसमें से नादरिया की माता के पास रहने वाले एक सफाई कर्मचारी के यहां भोजन करने भी जायंगे और सिरोल के पास अटल स्मारक के लिए जमीन भी देखेंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर गुरूवार को दिन भर कलेक्ट्रेट में बैठक चलती रही। इस बैठक में संभागायुक्त,कलेक्टर एवं निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। शाम को अधिकारियों का दल कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने भी पहुंचा। व्यवस्थाएं बेहतर रहे इसके लिए अधिनस्त अमलों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।

शहर में किए गए विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं नए कार्यों का भूमि पूजन करने के उ्देदश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 फरवरी को ग्वालियर प्रवास पर आ रहे हैं। उनके द्वारा एजी ऑफिस पुल के पास बने आरोग्य शाम में नव निर्मित आईसीयू को लोकापर्ण किया जायेगा। इसके साथ ही महाराज बाड़े पर डिजीटल म्युजियम, टाउन हॉल एवं अन्य इमारतों का निरीक्षण भी करेंगे। यहां टाउन हॉल का उद्घाटन भी किया जायगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारी के यहां भोजन भी करेंगे। साथ ही अटल स्मारक के लिए जमीन देखने सिरोल भी जायेंगे। इन सभी जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाने एवं तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से गुरूवार को कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया।

सुबह 11 बजे से शाम तक चली इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री द्वारा फूलबाग में भी कार्यक्रम को संबोधित कर विभिन्न सौगातें ग्वालियर शहर वासियों को दी जायेगी इसलिए यहां सुरक्षा, सफाई, बिजली, पानी एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। बैठक के बाद संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक अमित सांघी , नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा एवं एडीएम रिंकेश वैश्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने निकले। अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट से होते हुए मोती महल एवं महाराज वाडा सहित फूल बाग क्षेत्र में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के भ्रमण रूट पर सड़कों का पेच रिपेयरिंग वर्क एवं साफ सफाई व्यवस्था इत्यादि सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com