सीएम करेंगे राज्यपाल से मुलाकात, विवि की परीक्षाओं पर होगी चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने के विषयों पर होगी चर्चा।
CM शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल लालजी टंडन
CM शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल लालजी टंडनSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कॉलेज और विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं को लेकर सोमवार यानि कल राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे। रेड जोन में शामिल भोपाल में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराने राज्यपाल से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। परीक्षाओं के लिए बनी 6 सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में निर्णय लिया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी। हालांकि इस मुलाकात के मायने मंत्रिमंडल विस्तार से भी लगाये जा रहे हैं।

कॉलेज और विश्वविद्यालयों में फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और फाइनल ईयर सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी बाकी हैं। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में परीक्षा की संभावनाओं पर बात होगी। वहीं परीक्षा केंद्र बढ़ाने और व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर भी राज्यपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बातचीत करेंगे।

जानकारी के अनुसार, परीक्षाओं के लिए बनी छह सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में निर्णय लिया था कि लॉकडाउन खुलने के बाद जून में परीक्षाएं कराई जाएंगी। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं जून के आखिरी हफ्ते से शुरू होंगी। जुलाई के महीने में यूजी और पीजी के फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं होंगी। सभी विश्वविद्यालय 10 अगस्त तक अपने रिजल्ट जारी करेंगे। रिजल्ट जारी करने के बाद सितंबर से नए सत्र की शुरुआत होगी।

राजभवन को अपनी रिपोर्ट सौंपने से पहले 6 सदस्य कमेटी ने एक सर्वे भी कराया था। सर्वे छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम को लेकर हुआ था, जिसमें प्रदेशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं का ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम को लेकर मत लिया गया था। सर्वे के मुताबिक छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन एग्जाम कराने से इंकार कर दिया है। छात्र-छात्राएं ऑफलाइन एग्जाम के लिए ही तैयार हैं भले ही इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार ही क्यों ना करना पड़े।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com