कलेक्टर छात्रो का सम्मान करते हुए
कलेक्टर छात्रो का सम्मान करते हुएShashikant Khushwaha

कलेक्टर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का किया सम्मान

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सही दिशा में निरंतर प्रयास करना जरूरी - राजीव रंजन मीना

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हायर सेकन्ड्री के परीक्षा परिणामों में जिले के जिन विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में पेन पुस्तक के साथ फूलों का गुलदस्ता देकर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना द्वारा सम्मानित किया गया।

बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सही दिशा में लगातार करें प्रयास - श्री मीना

विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि परिश्रम और लगन से विद्यार्थियों को मेरिट में स्थान बनाने की सफलता मिली है। यह विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता पिता तथा पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। यह परीक्षा पहला पायदान है। जीवन के हर मोड़ पर अनेक परीक्षाओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन सबको पीछे छोड़कर सभी विद्यार्थी इसी तरह की सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े अनुशासन धैर्य के साथ अथक परिश्रम करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सही दिशा में लगातार प्रयास करें। बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ताकत के साथ मेहनत करे। सफलता एक दिन जरूर मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि आज प्रतिभा तथा परिश्रम का सम्मान करके मै अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा रहू। आप सबने अपने परिवार, स्कूल और जिले का मान बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा प्रेरणा को सदैव याद रखें। आपकी सफलता में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। जीवन में सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखें तथा समाज के लिए कार्य करने का प्रयास करें।

छात्रों का कलेक्टर ने किया सम्मान :

प्रदेश मैरिट मे 9 वां स्थान प्राप्त करने वाली निकिता चौरासिया उतकृष्ट विद्यालय बैढ़न, जिले की मैरिट मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चन्द्र मोहन यादव शा.उ. मा. वि. सरई, साक्षी पयासी शा. उतकृष्ट विद्यालय बैढ़न, सालनी भाराद्वाज सरस्वती विद्यालय सिंगरौली, प्रभाकर सिंह वैश्य शा. उतकृष्ट विद्यालय बैढ़न, बीरेन्द्र विश्वकर्मा शा.उ.मा.वि. गोरबी,खलिकुन्निसा शा, कन्या उ.मा.वि. देवसर तथा जिले की मैरिट पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मनीशा देवी शा.उ.मा.वि नौडिहवा खैराड़, अनिकेत गुप्ता सरस्वती विद्यालय विन्ध्यनगर, असद साईद सन साईन विद्यालय बैढ़न, को सम्मानित किया गया ।

वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आस्था चतुर्वेदी सरस्वती विद्यालय देवसर को कलेक्टर श्री मीना ने अपनी शुभाकमना देते हुये उन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी, एवं संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों गुरूजनों को इसी तहर से आगे भी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com