भोपाल : गाइडलाइन के साथ एक जनवरी से खुलेंगे मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेज

भोपाल, मध्य प्रदेश : प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेज और पॉलीटेक्निक एक जनवरी से खोले जाएंगे। ये निर्णय गुरूवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया है।
गाइडलाइन के साथ एक जनवरी से खुलेंगे मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेज
गाइडलाइन के साथ एक जनवरी से खुलेंगे मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेजसांकेतिक चित्र

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेज और पॉलीटेक्निक एक जनवरी से खोले जाएंगे। ये कॉलेज शासन और यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही खोले जाएंगे। ये निर्णय गुरूवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में खुले नये कोर्स की अनुमति भी बैठक में दी गई। गुरुवार को आयोजित कार्यपरिषद की बैठक में कॉलेजों को कोरोना गाइड लाइन व नियमों का पालन कर खोले जाने के निणर्य के साथ ही अकादमिक विषयों पर चर्चा की गई।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनवरी से कॉलेज खोलने की घोषणा कर रखी है। इसलिए एक जनवरी से उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं एसोसिएशन ऑफ टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि मंडल पहले ही आयुक्त तकनीकी शिक्षा और आरजीपीवी कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता से कॉलेज खोलने की गुहार लगा चुके हैं। कार्यपरिषद की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। उनसे संबद्धता लेने वाले कालेज भी एक जनवरी से खोले जाएंगे, लेकिन इसके लिए कॉलेजों के शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

संस्थानों और विद्यार्थियों की सहमति से ही खुलेंगे कॉलेज आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थानों और विद्यार्थियों की परस्पर सहमति से कॉलेज खोले जाएंगे। कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों को कॉलेज आने के लिए मजबूर नहीं करेंगे। विद्यार्थी अपनी मर्जी से ही कालेज आकर कक्षाओं में उपस्थित होंगे। इसलिए कालेज विद्यार्थियों की एक तिहाई उपस्थिति से कक्षाएं लगाएंगे।

प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में 15 नयी ब्रांच में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है। बैठक में उनकी स्कीम और सिलेबस को मंजूरी दे दी गई है। अब प्रदेश में इंजीनियरिंग की करीब 45 ब्रांच में विद्यार्थी प्रवेश लेने के बाद पढ़ाई कर पाएंगे। इसके साथ आरजीपीवी कैंपस में खोले गए एमबीए और आर्किटेक्चर के नये विभाग के सिलेबस और स्कीम को मंजूरी दे दी गई है।आरजीपीवी में अगले साल से शुरू होगा एमएससीआरजीपीवी कुलपति प्रो. गुप्ता ने बताया कि अगले साल से एमएससी में एप्लाईड फिजिक्स, मैथामेटिक्स और कैमिस्ट्री में प्रवेश देगा। इसकी स्वीकृति भी कार्यपरिषद के सदस्यों ने दी है। अब इसका सिलेबस स्कीम तैयार करने की व्यवस्था की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com