पूर्व छात्र द्वारा जलाए जाने के बाद इंदौर कॉलेज की प्रिंसिपल की मौत

एक सप्ताह अस्पताल के पलंग पर मौत से लड़तीं रहीं कॉलेज प्राचार्य विमुक्ता शर्मा जंग, शनिवार सुबह ली अंतिम सांस
पूर्व छात्र द्वारा जलाए जाने के कारण प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे दम तोड़ दिया।
पूर्व छात्र द्वारा जलाए जाने के कारण प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे दम तोड़ दिया। social media

मध्य प्रदेश, इंदौर। एक पूर्व छात्र द्वारा जलाए जाने के कारण इंदौर के बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। 54 साल की शर्मा 70 प्रतिशत से अधिक जलने के कारण करीब एक सप्ताह से अपने जीवन के लिए जूझ रही थीं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विर्दे ने बताया कि आरोपी 24 वर्षीय आशुतोष श्रीवास्तव सातवें सेमेस्टर में फेल हो गया था। जिससे गुस्साए आरोपी ने 20 फ़रवरी को विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, इसके करीब एक सप्ताह बाद शनिवार सुबह करीब 4 बजे सिमरोल के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इंदौर कलेक्टर ने NSA के तहत की कार्रवाई

SP विर्दे ने बताया कि इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा आरोपी पर सख्त कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि फार्मेसी कॉलेज के अधिकारियों, महिला प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारियों द्वारा आरोपी आशुतोष के खिलाफ दो से तीन शिकायतें की गईं, जिन्होंने दावा किया कि आरोपी आत्महत्या की धमकी दे रहा था।

पुलिस ने एक दिन की रिमाण्ड पर लिया

इस घटना में आरोपी श्रीवास्तव भी 20 फीसदी जल गया था । उन्होंने कहा कि तेज धार वाले हथियार से शर्मा पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद श्रीवास्तव को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। शुक्रवार को आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। श्रीवास्तव ने बी फार्मेसी की परीक्षा पास करने में विफल रहने के लिए शर्मा को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच इंदौर में एक पुलिस सहायक उप-निरीक्षक संजीव तिवारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com