कोरोना संकट: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की सराहनीय पहल

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में लाॅकडाउन के चलते पैदल वापस अपने घरों को जा रहे परिवारों को एसटीआर के वनकर्मी बांट रहे खाद्य सामग्री।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की सराहनीय पहल
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की सराहनीय पहलSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते और लॉक डाउन की स्थिति में लोग घरों में कैद हो गए हैं, वहीं दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैसों की कमी की समस्या खड़ी हो गई है। जिस संकट की स्थिति में अब सरकार और संगठनों के सामने आने के बाद अब होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पिपरिया के वनकर्मी एसटीआर के क्षेत्र संचालक व डीडी के मार्गदर्शन मे सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुए लाकडाउन व कर्फ्यू के कारण अन्य जिलों में रह रहे लोगों ने आवागमन के संसाधनो की परवाह किए बिना अब पैदल ही सड़क के रास्तों अपने-अपने गांवो की ओर चल दिए हैं और भूखे प्यासे आना शुरू कर दिया है। सड़कों पर केवल पुलिस डाक्टर अफसर व मीडिया का पहरा है। बताया जा रहा हैं कि, ये पिपरिया बरेली रायसेन और होशंगाबाद से आ रहे हैं। आठ से दस के ग्रुप में हैं।जिनमें महिला पुरूष और बच्चे भी शामिल हैं।

ऐसी स्थिति मे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पिपरिया के वनकर्मी एसटीआर के क्षेत्र संचालक व डीडी के मार्गदर्शन मे बेहतर समाजसेवा व मानवीयता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

तत्संबंध में सहायक संचालक एसटीआर लोकेश निरापुरे ने बताया कि आज लगभग 100 किलोमीटर की पदयात्रा कर वापस अपने घरों और गांवों को जा रहे लोगों को देनवा बफर परिक्षेत्र जो कि पिपरिया से 50 किलोमीटर दूर है, वहां पर सीताडोंगरी के समीप तामिया के पास जहां पर एसटीआर के वनकर्मियों द्वारा इन यात्रियों को पानी व बिस्किट सहित अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण किया जा रहा है।

बताया कि अभी ये लोग 50 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और लगभग 30-40 किलोमीटर की यात्रा करना बाकी है। श्री निरापुरे के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वनकर्मी विनोद कर्मचारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। मानवता का बेहतर परिचय दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com