भोपाल: संकट में फिर फंसे दिग्गी, ट्वीट करने पर एक और शिकायत

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में संकटकाल के बीच सनसनी ट्वीट को लेकर सियासत जोरों पर हैं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ दो FIR के बाद अब भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंहSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। संकटकाल के बीच राजनीतिक जगत में बयानबाजी के साथ ट्विटर बाज़ी का दौर भी तेजी से जारी है इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में एक और शिकायत की है। बता दें कि इस बार बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री और आईटी सेल के संयोजक शिवराज डाबी को लेकर एक ट्वीट को आधार बनाया है,जानिए क्या है पूरा मामला...

आरोप- दिग्विजय ने भ्रम फैलाने वाला किया ट्वीट :

सियासी ड्रामे में अब ट्वीट को लेकर हुआ बवाल! प्रदेश में अब एक ट्वीट से फैली सनसनी, क्राइम ब्रांच ने बताया कि बीजेपी नेताओं का आरोप है कि दिग्विजय ने आईटी सेल के संयोजक शिवराज डाबी को लेकर भ्रम फैलाने वाला जो ट्वीट किया है, उससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसमें उन्होंने शिवराज को एफबीआई का मास्ट वांटेड बताया है। ऐसे में दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

सोमवार को बीजेपी के कई नेता आए थे। उन्होंने एक शिकायत आवेदन देते हुए दिग्विजय सिंह के ट्वीट की फोटो कॉपी भी दी है।

एएसपी निश्चय झारिया बताया-

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खिलाफ इससे पहले भी दो मामलों में एफआईआर हो चुकी है।

पहला मामला- सीएम शिवराज वीडियो बवाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ था। सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो में छेड़छाड़ करने के मामले में शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।

दूसरा मामला : पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विरोध में नियमों का उल्लंघन

बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर हंगामा जारी, इस बीच दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला था इस दौरान कोरोना के नियमों के उल्लंघन के आरोप में दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com