MP Politics News : MP कांग्रेस ने 79 नेताओं को किया निष्काषित, 150 को 'कारण बताओ नोटिस' जारी

MP Congress Disciplinary Committee : कांग्रेस की ओर से 79 नेताओं को निष्काषित और 150 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर पार्टी उचित कार्रवाई करेगी।
MP Congress Disciplinary Committee
MP Congress Disciplinary CommitteeRE - Bhopal

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस अनुशासन समिति ने कांग्रेस नेताओं पर लिया बड़ा एक्शन।

  • पार्टी ने 79 नेताओं को निष्काषित और 150 नेताओं को नोटिस थमाया है।

  • कांग्रेस पार्टी से बगावत करने और बागियों का साथ देने वालों पर कार्रवाई।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा एक्शन लिया है। विधानसभा चुनाव में जिन नेताओं ने बगावत की थी उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। कांग्रेस की ओर से 79 नेताओं को निष्काषित और 150 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर पार्टी उचित कार्रवाई करेगी। वहीं 10 दिनों के अंदर नोटिस जवाब भी देना है।

दरअसल, शुक्रवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जिन 79 नेताओं ने बागी होकर चुनाव लड़ा था या बागियों का साथ दिया था, उन्हें निष्काषित कर दिया गया है। वहीं 150 नेता ऐसे हैं जिनके खिलाफ शिकायतें मिलीं थी, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इन नेताओं को 10 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देना होगा नहीं तो उनपर भी कार्रवाई होगी।

मध्यप्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक 10 दिन के बाद फिर से होगी। जिसमें गंभीर शिकायतों की जांच होगी। वहीं कुछ नेताओं पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों ने बागियों की शिकायत की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com