फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर कांग्रेस MLA ने कहा
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर कांग्रेस MLA ने कहाSocial Media

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर कांग्रेस MLA ने कहा- नफरत की चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बयान दिया है, कहा- 'मैं इस फ़िल्म को बिल्कुल नहीं देखूंगा'

भोपाल, मध्यप्रदेश। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा हर जगह हो रही है। इस फिल्म पर कई नेताओं के बयान भी सामने आए हैं। इस बीच अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बयान दिया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा- मैं इस फ़िल्म को नहीं देखूंगा।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर कहा-

द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान देते हुए कहा कि नफरत की चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। यह अच्छी परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैं इस फिल्म को बिल्कुल नहीं देखूंगा।

बता दें, आज आरिफ मसूद ने विधानसभा में कहा कि यह देश के लिए अच्छी परंपरा नहीं है। पैसा कमाने के लिए फिल्म बनाई जाती है। नफरत की चीजें दिखाने से भविष्य में अच्छे परिणाम नहीं आएंगे। आगे मसूद ने कहा कि आजादी की लड़ाई इस देश में जब लड़ी गई थी तो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई थी। उस समय किसी ने अपनी जाति, समाज में बंटवारा नहीं किया था। सभी ने मिल जुलकर काम किया था। मेरा मानना है कि ऐसी फिल्म को बढ़ावा देने से बेहतर है कि देश के लिए एक होकर लड़ने की कहानी दिखाई जाए।

हिजाब मामले में कर्नाटक HC के फैसले पर कांग्रेस विधायक का बयान

वहीं, कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं मिलेगी। मंगलवार को यह कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला दिया है। अब इस मामले पर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। हिजाब मामले में कर्नाटक HC के फैसले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान सामने आया है।

पूरा फैसला अभी पढ़ा नहीं है, लेकिन यह गलत फैसला है : कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान देते हुए कहा कि- पूरा फैसला अभी पढ़ा नहीं है, लेकिन यह गलत फैसला है। हम सुप्रीमकोर्ट जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com