पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण पर कांग्रेस ने निकाली आभार यात्रा
पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण पर कांग्रेस ने निकाली आभार यात्राSocial Media

पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण पर कांग्रेस ने निकाली आभार यात्रा

प्रदेश में पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी एवं सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलने पर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त करने शुक्रवार को आभार यात्रा निकाली।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी एवं सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलने पर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त करने शुक्रवार को आभार यात्रा निकाली, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर भाजपा सरकार की पोल खोलने के साथ कमलनाथ का आभार व्यक्त करेगी। यात्रा को कमलनाथ ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कहते है मैं किसान का बेटा हूं और आज कृषि क्षेत्र का क्या हाल है पूरा प्रदेश जानता है 18 सालों से शिवराज सिंह कहते हैं मैं आप का मामा हूं आज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। 28 साल से शिवराज सिंह कहते रहे मैं ओबीसी का रक्षक हूं और आज तक पिछड़ी ओबीसी जाति का आरक्षण नहीं हुआ, जब से हम लोग लगे हैं हमारी सरकार आई हम ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण लागू किया। इसमें भाजपा सरकार श्रेय लेना चाह रही है, जनता इसका फैसला करे इसमें भावनाओं की बात होती है, मुंह चलाने से नहीं होता है। ये दिल की बात है, ये हमारी नीयत थी इसलिए हमने 27 फीसदी आरक्षण लागू किया, मुझे श्रेय की आवश्यकता नहीं, सच्चाई की आवश्यकता है मैं उम्मीद करता हूं मध्य प्रदेश के हर ओबीसी से आप सच्चाई की बात कीजिए।

यात्रा के प्रभारी पवन कुमार पटेल महासचिव प्रदेश कांग्रेस ने कहा की इस यात्रा के माध्यम से हम पूरे प्रदेश में जा-जा कर आम जनता से संवाद स्थापित कर भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करेंगे, यदि भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग की हितैषी होती तो जब इतने दिनों तक भाजपा की सरकार थी, तब पिछड़े वर्ग को आरक्षण क्यों नहीं दिया इस बात से यही सिद्ध होता है की भाजपा केवल पूंजीपतियो के लिए काम करती है, आम जनता, गरीब पिछड़ा किसान से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। आगे श्री पटेल ने कहा की हम सारे प्रदेश में जाकर संविधान और देश बचाने के लिए सभी से एकजुट होकर भाजपा जैसी फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ फेंकने की अपील करेंगे।

यात्रा इस चरण में सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, निमाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा आदि जिलों में जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com