कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का सामने आया बयान
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का सामने आया बयानSocial Media

प्रदेश में लागू नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम की मॉनिटरिंग करेगी कांग्रेस : कुणाल चौधरी

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश के दो शहर में लागू नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) का सामने आया बयान।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया गया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर मध्यप्रदेश के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बाद अब कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान सामने आया है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कही ये बात।

पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर अब बोले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी :

मध्य प्रदेश के दो शहर में लागू नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर अब कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) ने बयान दिया है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में लागू नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम की कांग्रेस मॉनिटरिंग करेगी।

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, सिस्टम बदलने या लागू करने से व्यवस्था में सुधार नहीं होता। अपराधों से लेकर लाइनआर्डर और सिस्टम सुधार में बीजेपी सरकार फेल। कुणाल चौधरी बोले- महिलाओं, आदिवासी से लेकर गंभीर अपराधों में प्रदेश पहले पायदान पर है। मंत्रियों के संरक्षण में पनप रहा मध्य प्रदेश में माफिया राज। मध्य प्रदेश में बेलगाम प्रशासन से जनता त्रस्त है। कांग्रेस पुलिस कमिश्नर प्रणाली सिस्टम की बारीकी से निगरानी करेगी।

बता दें कि इससे पहले पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया था, आज दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई! बधाई। जब मैंने यही प्रस्ताव भाजपा की केंद्र सरकार को आज से 20 साल पहले भेजा था तब अस्वीकार कर दिया गया था। चलो देर से आए दुरुस्त आए।

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का सामने आया बयान
पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर दिग्गी ने सरकार पर निशाना साधा, ट्वीट कर कही ये बात

आपको बताते चलें कि, कल एमपी के दो बड़े शहरों (इंदौर और भोपाल) में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया गया है। गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल और इंदौर में एक पुलिस कमिश्नर, 2 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, 8 पुलिस उप आयुक्त होंगे। वहीं भोपाल में 10 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त और 33 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि इंदौर में 12 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त और 30 सहायक पुलिस आयुक्त होंगे, इसके अलावा भोपाल और इंदौर में एक-एक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) होंगे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com