Gwalior : प्रद्युम्न सिंह की नकल पर कांग्रेसी, पदयात्रा का समय शाम का

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : दोपहर की तपती धूप को देख कांग्रेसियों की नहीं हुई हिम्मत। पदयात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तक से नहीं किया विचार-विमर्श।
प्रद्युम्न सिंह की नकल पर कांग्रेसी, पदयात्रा का समय शाम का
प्रद्युम्न सिंह की नकल पर कांग्रेसी, पदयात्रा का समय शाम काSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर से दतिया तक पदयात्रा पर हैं और वह दोपहर के समय भी पैदल चल रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने भी उनके नक्शे कदम पर चलने का कार्यक्रम तो बनाया, लेकिन दोपहर की तीखी धूप को देखकर उनकी पैदल चलने की हिम्मत नहीं हुई तो पदयात्रा का समय शाम 6 बजे का रखा गया। कांग्रेसी महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए 9 अप्रैल को अचलेश्वर मंदिर से शीतला माता मंदिर तक पदयात्रा करेंगे।

कांग्रेस हर कदम पर ऊर्जा मंत्री तोमर की होड़ तो करना चाहती है, लेकिन हिम्मत धूप के कारण जवाब दे जाती है, यही कारण है कि जब ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर से दतिया मां पीताबंरा के दर्शन के लिए अपनी पैदल यात्रा शुरू की तो कांग्रेसी भी सोचने लगे थे कि अब मंत्री के इस कदम की काट किस तरह से की जाए। यही कारण है कि बिना किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा किए बिना कांग्रेस ने ग्वालियर से शीतला माता मंदिर तक पदयात्रा करने की घोषणा तो कर दी, लेकिन समय की बात आई तो पहले धूप देखी उसके बाद पदयात्रा का समय शाम 6 बजे का रखा गया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि 9 अप्रैल को सायं 6 बजे अचलेश्वर मंदिर से शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सांतऊ की शीतला माता मंदिर तक पदयात्रा की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस की पदयात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महंगाई बढ़ाने वाली, बिजली की दरों में वृद्धि, बिजली की घोषित-अघोषित कटौती करने वाली, बेरोजगारी, गार्बेज शुल्क लागने वाली, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, आटा, दाल, चावल, सब्जिया महंगी करने वाली, शराब सस्ती और दवाईयों के दाम बढ़ाने वाली भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को सदबुद्धि देने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अप्रैल को सायंकाल 6 बजे अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी जो सनातन धर्म मंदिर रोड, इंदरगंज चैराहा, दाल बाजार, राजपाएगा रोड, नया बाजार, कम्पू, केआरजी कॉलेज, गुड़ी गुड़ा का नाका होते हुए ग्राम सातंऊ पर शीतला माता मंदिर पहुंचेगी, जहां पर माता से प्रार्थना की जाएगी कि ऐसी सरकार जो सत्ता में आने के लिए अच्छे दिनो का ख्वाव दिखाती उस पार्टी को माता सदबुद्धि दें। पदयात्रा में पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मंडलम कांग्रेस, सेक्टर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, विभाग प्रकोष्ठ, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी सहित समस्त कांग्रेसजन सम्मिलित रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com