स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने जारी रहेंगे सतत प्रयास : खाद्य मंत्री

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमत पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जनभागीदारी के तहत सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने जारी रहेंगे सतत प्रयास : खाद्य मंत्री
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने जारी रहेंगे सतत प्रयास : खाद्य मंत्रीSitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमत पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जनभागीदारी के तहत सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने सीटी स्कैन सेन्टर का शुभारंभ करने के पूर्व श्री गणेश पूजा कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में जनभागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थकेयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा लगाई गई सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, डीपीएम एनएचएम सुनील नेमा सहित जनप्रतिनिधिगण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा नागरिक उपस्थित थे।

सतत प्रयास किए जाएंगे :

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन सुविधा का शुभारंभ करते हुए सीटी स्कैन सुविधा का लाभ प्रत्येक जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल से लेकर अब तक जिला चिकित्सालय को संसाधनों एवं सुविधाओं से लेस किए जाने के प्रयास सतत जारी हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जाएंगे।

24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगी :

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में लगाई गई सीटी स्कैन सुविधा का लाभ जरूरतमंदों के साथ ही बीपीएल कार्डधारी, आयुष्मान कार्डधारी के साथ ही डॉक्टरों के द्वारा लिखे जाने पर सीटी स्कैन जांच कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि, जनभागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थकेयर द्वारा लगाई गई सीटी स्कैन मशीन के रिपोर्ट जांच के लिए ऑनलाईन माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन सातों दिन, 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगी। जिससे जरूरतमंदों को तत्काल सुविधा प्राप्त होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com