कोरोना का डर खत्म, बाजार में सैलाब और जाम
कोरोना का डर खत्म, बाजार में सैलाब और जामSocial Media

ग्वालियर : कोरोना का डर खत्म, बाजार में सैलाब और जाम

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : दिवाली का त्योहार पर लोग कोरोना का डर पूरी तरह भूल चुके हैं। शहर के बाजारों में ग्राहकों का सैलाब उमड़ता नजर आया।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। दिवाली का त्योहार पर लोग कोरोना का डर पूरी तरह भूल चुके हैं। शहर के बाजारों में ग्राहकों का सैलाब उमड़ता नजर आया। सराफा बाजार, किलागेट, हजीरा, सदर बाजार मुरार में पैर रखने की भी जगह नहीं है। सड़क पर खड़े ठेलेवाले और फुटपाथियों की वजह से शहर के हर बाजार में जाम ही जाम नजर आ रहा है। शुक्रवार को जो लोग अपने वाहन लेकर बाजार गए वे घंटों जाम में फंसे रहे।

धनतेरस और दीपावली की खरीदारी की वजह से शुक्रवार को शहर के बाजारों में ऐसा सैलाब उमड़ा कि पुलिस और प्रशासन की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। भारी भीड़ के चलते चार पहिया वाहन बाजारों में पूरी तरह प्रतिबंधित करे गए थे, उसके बाद भी पुलिस प्रशासन जाम को नहीं रोक सका।

सबसे ज्यादा हालत शहर के हृदयस्थल महाराज बाड़े की रही जहां चारों और फुटपाथियों का कब्जा रहा, जिसकी वजह से बाड़े पर भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल रहा। यहां दिनभर दो पहिया वाहन जाम में फंसे रहे। शाम के समय तो यहां के हालत बहुत ही खराब हो गए।

कमोबेश यही स्थिति हजीरा और मुरार के बाजारों की थी। हजीरा से किलागेट मार्ग को बेरीकेटिंग कर चार पहिया वाहन रोक दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी जाम की स्थिति से निजात नहीं मिल सकी। इसी तरह सदर बाजार मुरार में भी बेरीकेटिंग की गई थी, लेकिन जाम से पार पाना मुश्किल रहा। ऐसे में समझदार लोगों ने वाहनों की बजाय पैदल बाजार जाना ही उचित समझा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com