भोपाल में 47 फीवर क्लिनिक में भी कोरोना संक्रमण की हो रही जांच

भोपाल, मध्यप्रदेश : अब जेपी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी कोरोना की जांच। जेपी हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंस के साथ 439 सैंपलिंग की कार्रवाई की गई।
भोपाल में 47 फीवर क्लिनिक में भी कोरोना संक्रमण की हो रही जांच
भोपाल में 47 फीवर क्लिनिक में भी कोरोना संक्रमण की हो रही जांचSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए जेपी अस्पताल में कलेक्टर के निर्देश पर सुबह 8 बजे से कोरोना संक्रमण की जांच और सैंपलिंग करने के 2 बूथ शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर लवानिया ने सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव को जेपी अस्पताल में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटे कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाने की व्यवस्था बनाने के लिए कहा था। जिसके चलते रविवार को जेपी हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंस के साथ 439 सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही लिए जा रहे सैंपल को जांच के लिए भेजने के लिए भी अलग अलग टीम बना कर कार्य को सुचारू बनाने के निर्देश दिए हैं।

इन केंद्रों पर हो रहा कोरोना की जांच कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य पालन कराने और सभी आने वालो को मास्क लगाना अनिवार्य किया है, मास्क के बिना कोई व्यक्ति अस्पताल और फीवर क्लिनिक में प्रवेश नहीं करेगा। इसके साथ ही भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण की जांच और सैंपलिंग के लिए 47 फीवर क्लीनिक बनाए गए हैं । जिसमें एम्स, अशोका गार्डन, कोकता, बंसल हॉस्पिटल, चिरायु हॉस्पिटल, बीएमएचआरसी, एफ सीडी बरखेड़ा पठानी, संजीवनी क्लीनिक बाबानगर, तुमड़ा, एफसी 60 रातीबड़, एफसी 59 सीएचसी मिसरोद, 58 सीएचसी कोलार एफ सी 4 गांधीनगर, ईएसआई हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, कस्तूरबा, हमीदिया अस्पताल, पलमोनरी, कमला नेहरू, शाकिर अली, इंदिरा गांधी, मास्टर लाल सिंह हॉस्पिटल, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल नगर नगर, संजीवनी क्लीनिक कबाड़खाना, नया बसेरा, संजीवनी क्लिनिक, अन्ना नगर, प्रदर्शनी नगर, बागसेवनिया, अहमदाबाद, सेवनिया गोंड़, प्रोफेसर कॉलोनी, पिपलानी, पंचशील नगर, कमला नगर, गोविंदपुरा, गुलाबी नगर, खजूरी कला, कोटरा सुल्तानाबाद, साईं बाबा नगर, जेपी हॉस्पिटल, धमरा, नजीराबाद और बैरसिया में फीवर क्लिनिक बनाए गए है सभी फीवर क्लीनिक में प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com