कोरोना वालंटियर अभियान: CM ने कहा- कोरोना से बचाव के लिए निभाए अपना दायित्व

भोपाल , मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सरकार लगातार तमाम प्रयास रही है, इस बीच सीएम ने 'मैं भी कोरोना वालंटियर हूं' अभियान शुरू किया है।
CM शिवराज
CM शिवराजSocial Media

भोपाल , मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इस बुरे असर से लोगों को बचाने के लिए सरकार लगातार तमाम प्रयास कर रही है, बताते चलें कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज ने 'मैं भी कोरोना वालंटियर हूं' अभियान शुरू किया हैं, इस अभियान में समाज और सरकार साथ काम करेंगे, 181 पर कॉल कर आप वालंटियर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं वहीं वालंटियर अपने क्षेत्र में मास्क लगाने और वैक्सीनेशन स्थल और चिन्हित अस्पतालों में व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे।

शिवराज सरकार ने किया ट्वीट-

शिवराज सरकार ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं कोरोना वॉलंटियर' एक जनसेवा अभियान है, आप भी कोरोना वॉलंटियर बन सकते हैं। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और http://mp.mygov.in पोर्टल द्वारा अथवा http://mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्ट्रेशन कर वॉलंटियर बने।

राज्य शासन के साथ सहयोग के लिए जुड़े कोरोना वॉलेंटियर्स को कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अभियान में आवश्यकता के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

सीएम शिवराज ने कहा-

सीएम ने कहा कोरोना को रोकने और इलाज के लिए हरसंभव प्रयास

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासी अपना दायित्व निभाए, राज्य शासन अपने स्तर पर सभी व्यवस्थाएं करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है वही सीएम चौहान ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए मीडिया से सहयोग की अपील की।

सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से बचाव के लिये लोगों से मास्क के उपयोग की अपील की, कोरोना से बचाव की सावधानियों को न छोड़े, यह सभी नागरिकों के हित में है कि भीड़ से बचें, मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें। सीएम ने कहा कि मास्क के उपयोग और सुरक्षित दूरी बनाए रखने से कोरोना से बचा जा सकता है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी मानव सेवा है। मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने, अनावश्यक भीड़ न लगाने जैसे आत्मानुशासन का पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com