MP में देश का पहला 'क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज' CM मोहन यादव और सिंधिया ने किया शुभारंभ

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री और सिंधिया ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्राणपुर में स्थापित देश के पहले 'क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज' का लोकार्पण किया।
 'क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज' का लोकार्पण
'क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज' का लोकार्पण Socila Media

हाइलाइट्स-

  • आज अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम और सिंधिया

  • प्राणपुर में स्थापित देश के पहले 'क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज' का लोकार्पण

  • इस अवसर पर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सिंधिया ने आज अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से प्राणपुर में स्थापित देश के पहले 'क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज' का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के राज्य मंत्री एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

आज क्षेत्र की जनता को 300 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली: सीएम

अशोकनगर जिले आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, चंदेरी की अद्भुत एवं वंदनीय जनता को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। आज क्षेत्र की जनता को 300 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में डबल इंजन की सरकार विकास के नित नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रही है।

मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मध्‍यप्रदेश सरकार जागेश्वरी देवी, बिजासन माता एवं अन्‍य देवस्‍थानों में नए निर्माण कार्य कर उन्हें अलौकिक बनाने का कार्य करेगी

प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में उज्‍जैन में बाबा महाकाल के महालोक का निर्माण हुआ है, अद्भुत एवं अलौकिक श्री महाकाल महालोक को देखकर मन आनंद से भर जाता है

सीएम मोहन यादव

वही, सिंधिया ने कहा कि, मध्यप्रदेश में यह नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है कि 48 घंटों के अंदर गुना के 29 गांवों, अशोकनगर के 81 गांवों के 22 हजार प्रभावित किसानों की 19 हजार हेक्टेयर भूमि का मूल्यांकन हुआ और अन्नदाताओं को मुआवजा दिया गया, पूरे देश में ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया में सबसे बड़ी हैंडलूम की फैक्ट्री हमारे चंदेरी में है।

यहां 100 करोड़ की लागत की 240 रूम की फैक्ट्री हमारे बुनकरों के लिए लगी है चंदेरी क्षेत्र में आज मुख्‍यमंत्री खाली हाथ नहीं आए हैं, वे अशोकनगर जिले के लिए 300 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को मुख्‍यमंत्री विकसित मध्‍यप्रदेश के संकल्प के साथ पूरा कर रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com