Health Insurance Policies में आयुष को भी कवरेज, चीफ जनरल मैनेजर ने हेल्थ इंश्योरर को लिखा पत्र

AYUSH Coverage will be available in Health Insurance Policies : पत्र में बताया गया है कि, अब आयुष भी इलाज पद्धतियों में महत्वपूर्ण पैथी, वर्तमान में एक बड़ी आबादी इस पैथी से स्वास्थ्य लाभ ले रही है।
AYUSH Coverage will be available in Health Insurance Policies
AYUSH Coverage will be available in Health Insurance Policies Raj Express

हाइलाइट्स

  • Health Insurance Policies में आयुष कवरेज देने के लिए चीफ जनरल मैनेजर ने लिखा पत्र।

  • डॉ राकेश पाण्डेय ने कहा- आयुष अस्पतालों में इलाज के लिये स्वास्थ बीमा का लाभ ले सकेंगे।

AYUSH Coverage will be Available in Health Insurance Policies : भोपाल, मध्य प्रदेश। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इंश्युरेंस रेग्युलेटरी एण्ड डेवलपमेंट अथॉर्टी ऑफ इण्डिया) द्वारा आयुष उपचारों को अन्य उपचार पद्दतियों के बराबर मानने और आयुष उपचारों की बढ़ती मांग को देखते हुये चीफ जनरल मैनेजर ए रामन राव ने सभी जनरल एण्ड हेल्थ इंश्योरर को पत्र लिखकर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में आयुष कवरेज देने की बात कही है।

चीफ जनरल मैनेजर ए रामन राव ने पत्र में कहा गया है कि पत्र में बताया गया है कि, अब आयुष भी इलाज पद्धतियों में महत्वपूर्ण पैथी है, वर्तमान में एक बड़ी आबादी इस पैथी से स्वास्थ्य लाभ ले रही है। न सिर्फ कैशलेस सुविधा की संभावना है बल्कि नीति में गुणवत्ता के साथ आयुष अस्पतालों, डे केयर सेंटर्स को नेटवर्क प्रदाता के रूप में नामांकित करने की प्रक्रिया शामिल होगी। इंश्युरेंस रेगुलेटरी एण्ड डेवलपमेंट अथॉर्टी ऑफ इण्डिया ने कहा कि, सिस्टम का दुरुपयोग नहीं होना चाहिये।

आयुर्वेद सम्मेलन व आयुष मेडिकल एसोसिएशन (Ayush Medical Association) के प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने चर्चा में बताया कि, प्रदेश के 100 से ज्यादा बड़े - छोटे आयुष अस्पतालों में तथा देशभर के 4000 से ज्यादा आयुष अस्पतालों में जनमानस इलाज के लिये स्वास्थ बीमा का लाभ ले सकेंगे। इस सर्कुलर के देशभर में 1अप्रैल 2024 से लागू होने की संभावना है। स्टैडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल का पालन होना आवश्यक है।

Health Insurance Policies में आयुष कवरेज देने के लिए लिखा पत्र
Health Insurance Policies में आयुष कवरेज देने के लिए लिखा पत्र Raj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com