Covid-19: अब एमपी में वैक्सीनेशन के बाद शरीर पर चिपके स्पून, क्वाइन!

सवाल के फैक्ट चेक में बुजुर्ग के शरीर का पसीना सुखाने के बाद भी वही नजारा आम हुआ, जो पहले था। तस्वीरों में देखें -
शुजालपुर के 60 वर्षीय रमेश चन्द्र नागर के शरीर में सिक्के,कैंची, सुई चिपकने की बात सुनकर लोग अचरज कर रहे हैं।
शुजालपुर के 60 वर्षीय रमेश चन्द्र नागर के शरीर में सिक्के,कैंची, सुई चिपकने की बात सुनकर लोग अचरज कर रहे हैं।Purushottam Parwani

हाइलाइट्स –

  • बुजुर्ग के शरीर से चिपक रहा स्टील

  • कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद चला पता

  • लोग खुद की कर रहे जांच, उनमें भी ये पॉवर तो नहीं!

राज एक्सप्रेस। गुमशुदा सिक्कों की डिमांड मध्य प्रदेश के जिले शाजापुर में एकाएक बढ़ गई है, यहां शुजालपुर तहसील के एक व्यक्ति के शरीर में स्टील की वस्तुएं चिपक रहीं हैं, यह बात जानने के बाद, कोरोना प्रतिरोधी वैक्सीन लगवा चुके लोग खुद की भी जांच कर रहे हैं, कि कहीं उनमें भी यह पॉवर तो नहीं आ गया।

महाराष्ट्र, राजस्थान अब मध्य प्रदेश

संभवतः कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद शरीर में धातुओं के चिपकने की मध्य प्रदेश में यह पहली घटना है। इसके पहले भारत के महाराष्ट्र (नासिक), राजस्थान (कोटा) में भी इस तरह के वाकये सामने आ चुके हैं।

कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद शरीर में वस्तुओं के प्रति आकर्षण क्षमता बढ़ने के मामले चर्चा में हैं। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर तहसील में ऐसा ही एक शख्स लोगों के आकर्षण का केंद्र है।

शुजालपुर में अचरज

शुजालपुर में रहने वाले 60 वर्षीय रमेश चन्द्र नागर के शरीर में सिक्के, कैंची, सुई चिपकने की बात सुनकर स्थानीय लोग अचरज कर रहे हैं।

लोग इसे कोरोना वायरस प्रतिरोधी वैक्सीन लगवाने के बाद पैदा हुई चुंबकत्व की शक्ति बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागर के शरीर में लोहा ही नहीं बल्कि स्टील के चम्मच, क्वाइन, हेयर क्लिप तक चिपक जाते हैं।

फैक्ट -आपको बता दें चुंबक में सिर्फ लोहे को खींचने या उससे चिपकने की शक्ति होती है, स्टील पर चुंबक का आकर्षण काम नहीं करता है, इसलिए लोगों का तर्क मामले में सटीक मालूम नहीं पड़ता।

शुजालपुर मंडी में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले रमेश चन्द्र नागर को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, उनके मुताबिक 25 अप्रैल को उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगा था।

शुजालपुर के 60 वर्षीय रमेश चन्द्र नागर के शरीर में सिक्के,कैंची, सुई चिपकने की बात सुनकर लोग अचरज कर रहे हैं।
शिहाबुद्दीन की मुर्गी क्यों बटोर रही चर्चा?

समाचारों से पता चला तो....

नागर परिवार ने टेलिविजन पर वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लोगों के शरीर में धातु के सिक्के चिपकने की खबर देखी थी। इसके बाद परिजन ने जब वैक्सीन लगवा चुके परिवार के बुजर्ग पर फैक्ट चेक किया तो उनके अचरज का ठिकाना नहीं रहा।

दरअसल पोती माही ने जब बुजुर्ग की देह पर सिक्के, चाबी, कैंची, चम्मच सरीखी वस्तुओं को लगाया तो वे उनकी देह से चिपक गईं। गौरतलब है कि यह वस्तुएं सीना और पीठ दोनों तरफ चिपक रही थीं।

शुजालपुर के 60 वर्षीय रमेश चन्द्र नागर के शरीर में सिक्के,कैंची, सुई चिपकने की बात सुनकर लोग अचरज कर रहे हैं।
जानिये क्यों मिसाल है तमिलनाडु में किन्नरों की यह कॉलोनी

फैक्ट चेक के तरीके

चीजें कहीं पसीने के कारण तो नहीं चिपक रहीं?, इस सवाल के फैक्ट चेक में बुजुर्ग के शरीर का पसीना सुखाने के बाद भी वही नजारा आम हुआ, जो पहले था। तस्वीरों में देखें -

एक अहम बात यह भी है कि इनके शरीर पर धातु की छोटी वस्तुएं ही टिकी होकर आकर्षण/चुंबकत्व का भान करा रहीं हैं, हालांकि भारी वस्तुओं के साथ ऐसा नहीं है।

"चुम्बकत्व में स्टील नहीं चिपकता। वैक्सीन सुरक्षित है।"

डॉ. राजेश तिवारी, इंचार्ज, सिटी सिविल अस्पताल, शुजालपुर

विज्ञान शिक्षक की राय और ताकीद

इस मामले में राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत विज्ञान शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार ने कहा कि लोगों को इस तरह के भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि; वस्तुओं के शरीर से चिपकने के कई वैज्ञानिक तथ्य हैं, इसका वैक्सीन से कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने वस्तुओं के चिपकने का कारण खुरदुरी त्वचा एवं दबाव से देह और वस्तुओं के बीच बनने वाला निर्वात (Vacuum) या शून्य अथवा खालीपन बताया. इसमें पसीना भी सहयोगी होता है।

शिक्षक ने इस घटना की तुलना दीवार पर चिपकने वाली बच्चों की खिलौने वाली बन्दूक की रबर की गोली से भी की। साथ ही विज्ञान शिक्षक पाटीदार ने यह भी तर्क दिया कि टेलकम पावडर लगाने के बाद शरीर पर ऐसी प्रतिक्रिया नहीं होगी। उन्होंने लोगों को भ्रम से दूर रहने और वैक्सीन लगवाने की ताकीद भी दी।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com