तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ हुई बेकाबू, तोड़फोड़ के बाद वैक्सीन लूटने का आरोप

भिण्ड, मध्यप्रदेश : जिले के तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ के बेकाबू होने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि 2 सेंटर पर तोड़फोड़ की गई, जबकि एक सेंटर पर वैक्सीन की वाइल लूटी गई।
3 वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ हुई बेकाबू
3 वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ हुई बेकाबूराज एक्सप्रेस, संवाददाता

हाइलाइट्स :

  • 106 केंद्रों पर 29 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का रखा गया था लक्ष्य।

  • दो सेन्टरों पर लोगों ने की तोडफ़ोड़, एक सेन्टर पर वैक्सीन की वाइल लूटने की घटना को दिया अंजाम।

  • जिले में वैक्सीन की किल्लत और सेन्टरों पर बढ़ती भीड़ अब शासन।

  • प्रशासन के लिए बन रहा सर दर्द।

भिण्ड, मध्यप्रदेश। कोरोना बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए लोग वैक्सीन लगवाने के लिए बड़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। जिले के तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ के बेकाबू होने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि 2 सेंटर पर तोड़फोड़ की गई, जबकि एक सेंटर पर वैक्सीन की वाइल लूटी गई हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी घटना से इंकार किया है। जिले में वैक्सीन की किल्लत और सेंटर पर बढ़ती भीड़ अब शासन-प्रशासन के लिए परेशानी बन गई हैण् भिंड में वैक्सीनेशन सेंटर से उपद्रव का मामला सामने आया है भिंड के गोहद में तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर तोडफ़ोड़, लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। कोरोना टीकाकरण के महाअभियान के तहत शनिवार को जिले 106 केंद्रों पर 29 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, गोहद ब्लॉक के 11 केंद्रों पर 5000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी तादात में भीड़ उमड़ पड़ी गोहद के कन्या विद्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर बेकाबू भीड़ वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर पहुंच गई। इस दौरान वैक्सीन लगाने वाली टीम के साथ धक्का-मुक्की कर लोग वैक्सीन के 3 वाइल लूट कर ले गए, इन बाइस में करीब 25 डोज बाकी थे।

वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर खेल रही मासूम को कार ने कुचला :

वैक्सीनेशन सेंटर पर तोडफ़ोड़ हो रही थी इसी दौरान सड़क पर खेल रही मासूम को बेकाबू कार ने उसे कुचला दिया, जिसके बाद भीड़ ने कार को पकड़ लिया जिसके बाद उसमें भी तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया। वैक्सीन सेन्टर पर सामान्य धक्का-मुक्की के बीच वैक्सीन लगाने वाली टीम के साथ झूमाझटकी के अलावा लूटपाट और तोड़फोड़ की गई और हंगामे को देखते हुए वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। मौके पर पुलिस के आने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

पुलिस की मौजूदगी में लोगों को लगवाई गई वैक्सीन :

हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी में फिर से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया, वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारी का टूटा हुआ लैपटॉप पड़ा हुआ मिला। वहीं एंडोरी और बाराहेड वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी उपद्रव हुआ, एडोरी केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत रजक का कंप्यूटर भीड़ ने उठा कर फेंक दिया जिससे वह टूट गया, बाराहेड वैक्सीनेशन केंद्र पर भी भीड़ ने उपद्रव किया, तीनों सेंटर पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हो पाई, इस पूरे घटनाक्र को लेकर के गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी से बात की गई, तो उनका कहना था कि वैक्सीनेशन अमले द्वारा किसी भी प्रकार की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी, सीएमएचओ ने घटना से किया इनकार किया।

इनका कहना है :

ऐसी कोई भी घटना किसी भी केंद्र पर नही हुई है, सीएमएचओ ने कहा कि कर्मचारी के हाथ से गिरकर लैपटॉप टूटा था, सीएमएचओ ने वैक्सीन की वाइल लूटने को भी सीएमएचओ ने निराधार बताया है।

डॉ.अजीत मिश्रा, सीएमएचओ, भिण्ड

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com