CRPF Valour Day 2023: मध्यप्रदेश के नेताओं ने सीआरपीएफ शौर्य दिवस पर वीर शहीदों को किया नमन
CRPF Valour Day 2023: हर वर्ष 9 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वीरता दिवस (शौर्य दिवस) मनाया जाता है। बता दें, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शौर्य दिवस हर साल बल के उन बहादुर सिपाहियों की वीरता को याद करते हुए मनाया जाता है। अदम्य साहस एवं निष्ठा के साथ देश की सुरक्षा में समर्पित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शौर्य दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं सभी वीर जवानों को सादर नमन किया है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को 'शौर्य दिवस' की शुभकामनाएं: CM
सीआरपीएफ शौर्य दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अद्वितीय साहस और पराक्रम के साथ देश की सुरक्षा के लिए सदैव समर्पित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को 'शौर्य दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी वीरता, साहस और अप्रतिम शौर्य को नमन करता हूं।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, देश और देशवासियों की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले समस्त कर्तव्यवीर जवानों का CRPF शौर्य दिवस पर हार्दिक अभिनंदन करता हूं। मां भारती की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए कच्छ के रण में वीर जवानों के बलिदान की गौरव गाथा युगों-युगों तक याद की जाएगी।
अदम्य साहस, वीरता और बलिदान के प्रतीक सीआरपीएफ शौर्य दिवस पर वीर शहीदों को सादर नमन। आपके इस शौर्य और समर्पण के लिए यह कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
वीडी शर्मा
उन जवानों को सह्रदय नमन जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति दी: PC शर्मा
सीआरपीएफ शौर्य दिवस पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- आज ही के दिन 1965 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने गुजरात के रन ऑफ कच्छ में सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी ब्रिगेड द्वारा किए गए हमले को विफल कर भारत माता के गौरवान्वित किया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शौर्य दिवस पर उन जवानों को सह्रदय नमन जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।