गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राSocial Media

दतिया में मिश्रा ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अपने हाथों से पिलाया सतुआ

दतिया, मध्यप्रदेश। दतिया के राजगढ़ चौराहे पर शानिवार को समाजसेवियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित था, इस कार्यक्रम में मिश्रा ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अपने हाथों से सतुआ पिलाकर उनकी हौसला अफजाई की।

दतिया, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं इस संकट की घड़ी में कई लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं, लोग अपने-अपने तरीके से मदद करने की पहल कर रहे हैं, बता दें कि कोरोना काल में सरकार की कोशिश है कि गरीब भाई-बहनों को राशन की कोई भी परेशानी न हो।

मिश्रा ने गरीबों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की :

इस बीच शनिवार को दतिया जिला जनपद पंचायत द्वारा ग्राम गोराघाट में आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आयोजित था, इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के नरोत्तम मिश्रा ने गरीबों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की, इस दौरान समिति के कार्यकर्ता अमित महाजन, दीपक सचदेवा, शैलेंद्र यादव, अरुण तिवारी, छोटे राजा गुर्जर आदि भी उपस्थित रहे।

मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से सतुआ पिलाया:

वहीं, कोरोना संकटकाल में कोरोना वारिर्यस के रूप में पुलिसकर्मी जान की परवाह किए बिना न सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, बल्कि मानव सेवा भी कर रहे हैं, शनिवार को मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के राजगढ़ चौराहे पर समाजसेवियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अपने हाथों से सतुआ पिलाकर उनकी हौसला अफजाई की।

मिली जानकारी के मुताबिक दतिया के राजगढ़ चौराहे पर समाजसेवियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मिश्रा जब अपने हाथों से सतुआ पिला रहे थे, तब उनके साथ कलेक्टर संजय कुमार, एसपी श्री अमन सिंह राठौर,एडिशनल एसपी श्री कमल मौर्य, एसडीओपी श्री सुमित अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे थे।

आपको बताते चलें कि कोरोना को रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच किसी भी कोरोना संक्रमित को टेस्टिंग व इलाज में परेशानी न हो इसके लिए लगातार मंत्री भी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं, इससे पहले प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कोरोना वॉलेंटियर अभियान के अंतर्गत कोरोना वॉलेंटियर किट वितरण समारोह में मौजूदगी दर्ज की थी जहां मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी को वैक्सिनेशन के साथ मास्क, दो गज की दूरी को जीवन का हिस्सा बनाने की समझाइश दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com