पुलिस विभाग द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मिश्रा

दतिया, मध्यप्रदेश: प्रदेश के नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले पहुंचे जहां पुलिस विभाग द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मिश्रा
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मिश्राSocial Media

दतिया, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामलों में गिरावट आने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में मंत्रियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच आज प्रदेश के नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले पहुंचे जहां पुलिस विभाग द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

पुलिस विभाग द्वारा किया गया खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इस संबंध में बताते चलें कि, पुलिस विभाग द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए और गरीब परिवार के लोगों को राशन सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर और एडिशनल एसपी कमल मौर्य सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा जिले की आदिवासी बस्ती में समाजसेवी रज्जन पाल के नेतृत्व में पाल समाज द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में गरीबों को राशन वितरित किया। इस मौके पर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश भी दी।

पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मंत्री मिश्रा ने कही बात

इस संबंध में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मेरा कमलनाथ जी से आग्रह है कि वह हनीट्रैप कांड की पेन ड्राइव को लेकर पहेलियां ना बुझाएं बल्कि उसे सार्वजनिक करें। आप ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से निपटने की व्यवस्था को परखने के लिए सोशल मीडिया को हेलीकॉप्टर जरूर उपलब्ध कराएं। पत्रकारों पर दबाव बनाने की परंपरा आपके शासन में रही होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com