प्रदेश में बढ़ा डेंगू का खतरा, राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले 8 नए मरीज

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में डेंगू (Dengue) का डंक लोगों को परेशान कर रहा है, राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 8 नए मरीज सामने आए हैं।
भोपाल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 8 नए मरीज
भोपाल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 8 नए मरीज Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में डेंगू (Dengue) का कहर तेजी से बढ़ रहा है प्रदेशभर में अब तक डेंगू के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप जारी है, बता दें कि राजधानी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हर दिन अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। अब फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 नए मरीज मिले हैं।

भोपाल में डेंगू का बढ़ता कहर :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप फैलता नजर नहीं आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में डेंगू के 8 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में मिलने वाले डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है।

MP में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 5 हजार के पार :

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक मध्य़प्रदेश में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 5 हजार के पार चली गई है, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 नए मरीज मिलने के बाद कुल संख्या 354 के पार पहुंच गई है।

प्रदेश में डेंगू का डंक कर रहा है लोगों को परेशान :

मध्यप्रदेश में डेंगू का डंक लोगों को परेशान कर रहा है। डेंगू के डंक से कई लोग पीड़ित हैं, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में डेंगू के कई नए मरीज मिले हैं, सबसे ज्यादा मामले ग्वालियर जिले से आए हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना के बाद डेंगू से लोगों को बचाने में जुट गया है।

डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन चला रहा है महाअभियान

डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन महाअभियान चला रहा है, डेंगू पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की सयुंक्त टीमें घर, दफ्तर, अस्पताल, संस्थानों में पहुंच कर मच्छर जनित लार्वा की जांच कर रही। इसी तरह नगर निगम की टीमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, मच्छर मारने फॉगिंग मशीन भी चलवा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com