सिंगरौली : गढ़वा थाना प्रभारी बनारस की जेल में! विभाग ने किया निलंबित

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। गढ़वा थाने में पदस्थ एक थाना प्रभारी महीनों से जेल में है, लेकिन कानो-कान इसकी किसी को खबर तक नहीं लगी आनन-फानन में विभाग ने थाना प्रभारी को निलंबित जरूर कर दिया है।
गढ़वा थाना प्रभारी बनारस की जेल में! विभाग ने किया निलंबित
गढ़वा थाना प्रभारी बनारस की जेल में! विभाग ने किया निलंबितप्रेम एन गुप्ता

सिंगरौली। गढ़वा थाने में पदस्थ एक थाना प्रभारी महीनों से जेल में है, लेकिन कानो-कान इसकी किसी को खबर तक नहीं लगी आनन-फानन में विभाग ने थाना प्रभारी को निलंबित जरूर कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी 15 अप्रैल 2021 से जेल में है, थाना प्रभारी सिंगरौली से 5 दिन का अवकाश लेकर जिले से निकले थे लेकिन जब थाना प्रभारी की छुट्टी खत्म होने के बाद भी थाने नहीं पहुंचे तो रोजनामचा रजिस्टर में इनकी अनुपस्थिति दर्ज होनी शुरू हो गई इसकी भनक जब जिला मुख्यालय तक पहुंची तो विभागीय अधिकारियों ने थाना प्रभारी की खोज खबर लेनी शुरू की तब कहीं जाकर पता चला कि उत्तर प्रदेश के बनारस जेल में बंद है।

काबिले गौर है कि 2009 में 420 के तहत बनारस के एक व्यापारी को को शंखधर द्विवेदी ने गिरफ्तार किया था और पुलिस कस्टडी में ही आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई और परिवार के सदस्यों ने टीआई के विरुद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दायर किया था , और जब द्विवेदी न्यायालय पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी के थाना फूलपुर का है जहां पर अपराध क्रमांक 37/ 97 धारा 364, 304, 506 भारतीय दंड विधान के प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के न्यायालय द्वारा निरीक्षक शंखधर द्विवेदी को 15/ 4/2021 को जेल में रिमांड पर भेजा गया है।

मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(2) के प्रावधान के अनुसार उक्त आपराधिक प्रकरण में 48 घंटे से अधिक जेल अभिरक्षा में निरुद्ध किए जाने पर निरीक्षक शंखधर द्विवेदी थाना प्रभारी गढ़वा को निलंबित किया जा चुका है।

इनका कहना है

घटना के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है , क्योंकि मामला सिंगरौली जिले का नहीं है , 2009 में टीआई शंखधर द्विवेदी शहडोल में पदस्थ थे, मामले का संबंध उत्तर प्रदेश के बनारस का है वहां की पुलिस तहकीकात कर रही है बहरहाल गढ़वा में पदस्थ शंकर द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले के तहकीकात के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com