प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Raj Express

MP में विकास की नई ऊंचाईयां- वियना रिफायनरी का विस्तारीकरण और सड़कों का निर्माण, PM करेंगे शिलान्यास- भूमिपूजन

Expansion of Vienna Refinery: बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ की राशि खर्च करेगी। मध्यप्रदेश सरकार से कई टैक्स में छूट और सुविधाएं जो बीपीसीएल ने मांगी थी।

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को आयेंगे मध्यप्रदेश।

  • बीपीसीएल की रिफाइनरी का किया जाएगा विस्तारीकरण।

  • लोकार्पण और भूमिपूजन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा

Development New Heights in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों की तरफ निरंतर अग्रसर है। प्रदेश के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई रही हैं। इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने में लगी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की बीपीसीएल की रिफाइनरी का विस्तारीकरण किया जा रहा है। जिसका लोकार्पण और भूमिपूजन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधा-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी है।

सीएम शिवराज ने दी जानकारी

मध्यप्रदेश में बीपीसीएल की रिफाइनरी 2011 से कार्यरत है। अब उसका विस्तारीकरण करके पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा। बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ की राशि खर्च करेगी। मध्य प्रदेश सरकार से कई टैक्स में छूट और सुविधाएं जो बीपीसीएल ने मांगी थी, वह हमने सारी दे दी है। यह जानकार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

अब वियना रिफायनरी के विस्तारीकरण का समय आ गया है। इसलिए प्रधानमंत्री के शुभ हाथों से विस्तारीकरण के काम का भी शिलान्यास, भूमि पूजन करवाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोरी-कोरी विदिशा, हिनोतिया पैकेज एक फोरलेन का तथा हिनोतिया से मेहलुआ पैकेज-2, 2 लेन की सड़कों का भूमिपूजन भी करेंगे। लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत का होगा, लगभग 47 किलोमीटर का मार्ग बनेगा। इसके कारण मध्य भारत क्षेत्र में बेहतर संपर्क के साथ-साथ हमारी विश्व धरोहर सांची के बुद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चट्टानों को काटकर बनाए गए गुफा मंदिरो तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे।

100 करोड़ की लागत से बडकुमा में होगा संत रविदास मंदिर :

उल्लेखनीय है कि, संत रविदास जी की जयंती पर सागर में हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की थी कि बड़कुमा (सागर) में 100 करोड़ रूपए की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और विशाल स्मारक बनाया जाएगा। मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com